डिजिटल माध्यम ऐ टू जेड में मिल रही शिक्षा

संवाद सूत्र मधेपुरा आज के दौर में आधुनिक शिक्षा पद्धति के बिना आप कामयाबी के शिखर क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 07:27 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 07:27 PM (IST)
डिजिटल माध्यम ऐ टू जेड में मिल रही शिक्षा
डिजिटल माध्यम ऐ टू जेड में मिल रही शिक्षा

संवाद सूत्र, मधेपुरा : आज के दौर में आधुनिक शिक्षा पद्धति के बिना आप कामयाबी के शिखर को नहीं छू सकते हैं। आज का दौर डिजिटल का है। इसलिए हमें इसे अपनाना होगा। तभी हम कामयाबी की नई कहानी गढ़ सकते हैं। उक्त बातें जिला मुख्यालय स्थित बिजली बोर्ड के बगल में ऐ टू जेड कोचिग में सीटीईटी के के 10 घंटे के लगातार चलने वाली कक्षा के दौरान संस्थान के निदेशक गौतम कुमार ने कही। उन्होंने बताया कि आज के दौर में डिजिटल तरीके से शिक्षा दी जा रही है। लेकिन हमारे इलाके खास कर कोसी में इसकी कमी दिख रही है। इसलिए पूरे में कोसी में पहली बार ऐ टू जेड कोचिग में सीटीईटी की परीक्षा को लेकर विद्यार्थीयों को एलईडी पैनल बोर्ड के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस तरह आधुनिक रूप से तैयारी और पढ़ाने से छात्र-छात्रओं को विषय की समझ आसान हो जाती है। इससे उन्हें विषय पर पकड़ मजबूत होती है। इसका प्रतिफल उनके परीक्षाफल पर दिखता है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां सीबीडीटी माध्यम से आनलाइन जांच परीक्षा ली जाती है। आधुनिक तरीके से कंप्यूटर लैब बनाया गया है। वहीं इस दौरान उपस्थित संस्थान के सह निदेशक कौशल कुमार ने कहा कि पूरे कोसी में सीटीईटी के परीक्षाफल में ऐ टू जेड का डंका बज रहा है। अब जबकि हमलोगों डिजिटल बोर्ड से शिक्षा देना आंरभ किया है। तो इसका प्रतिफल भी इस बार के सीटीईटी में दिखेगा। उन्होंने कहा कि नए सत्र में नामांकन आरंभ हो गया है। सीटीईटी अभ्यर्थी जल्द अपना नामांकन करवा कर तैयारी में जूट जाएं।

chat bot
आपका साथी