ऐप की हुई लांचिग, बच्चों को मिलेगी ऑनलाइन शिक्षा

मधेपुरा। जिला मुख्यालय स्थित किरण पब्लिक स्कूल के 15वें स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन यिक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:41 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:41 PM (IST)
ऐप की हुई लांचिग, बच्चों को मिलेगी ऑनलाइन शिक्षा
ऐप की हुई लांचिग, बच्चों को मिलेगी ऑनलाइन शिक्षा

मधेपुरा। जिला मुख्यालय स्थित किरण पब्लिक स्कूल के 15वें स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन यिका गया।

समारोह की शुरूआत सर्वप्रथम विद्यालय के संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया है। इसके बाद विद्यालय के निदेशिका किरण प्रकाश ने विद्यालय का अपना ऐप लांच किया। इस दौरान उपस्थित किरण पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेश्क अमन प्रकाश न बताया कि ऐप के माध्यम से विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण ऑनलाइन क्लास, ऑनलाइन परीक्षा, रिपोर्ट कार्ड उपस्थित, फी सहित कई जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय के आज 15 वर्ष पूरे कर लिए है। इस दौरान विद्यालय अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से इस विद्यालय की स्थापना की गई थी। वह धीरे-धीरे सभी के सहयोग से प्राप्त कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज का युग तकनीक का है। ऐसे में आज हमारा विद्यालय इससे लैस हो गया है। कोराना के कारण अभी शिक्षण संस्थान बंद है। ऐसे में इस एप का उपयोग कर घर बैठे स्कूल के छात्र-छात्राएं अपने पठन-पाठन को सुचारू रुप से चालू रखेंगे। इससे जहां उनकी शिक्षा भी नहीं बाधित होगी। वहीं कोराना गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन होगा। जिससे इस वायरस से भी बच्चे दूर रहेंगे। इस मौके पर स्कूल शिक्षकगण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी