प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की पहल पर सुलझा विवाद

मधेपुरा। थाना क्षेत्र की सपरदह पंचायत अंतर्गत तिरासी व जयलाल टोला के दो पक्षों के बीच बीते गुरुव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 12:53 AM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 12:53 AM (IST)
प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की पहल पर सुलझा विवाद
प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की पहल पर सुलझा विवाद

मधेपुरा। थाना क्षेत्र की सपरदह पंचायत अंतर्गत तिरासी व जयलाल टोला के दो पक्षों के बीच बीते गुरुवार को हुई मारपीट की घटना के बाद चल रहे तनाव को प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की पहल पर सुलझा लिया गया है। दोनों पक्ष के बीच तनाव को देखते हुए शुक्रवार की शाम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिरासी के परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

मालूम हो कि बीते गुरुवार की शाम को तिरासी गांव निवासी इंदल ठाकुर के मूंग की फसल लगे खेत में जयलाल टोला निवासी जैमुन खातून की बकरी घूसकर मूंग की फसल खाने लगी। यह देख इंदल ठाकुर और जैमुन खातून के बीच काफी कहा-सूनी हुई। दोनों के बीच विवाद की आवाज सुनकर दोनों ही टोले के काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच कर बीच-बचाव करने के बजाय एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन महिला-पुरुष जख्मी हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुरैनी थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास अन्य पुलिस बलों के साथ घटना की तफ्तीश में जुट गए। वहीं उदाकिशुनगंज एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा व एसडीपीओ सतीश कुमार भी मौके पर पहुंचकर मामले से रूबरू होकर देर संध्या तक दोनों टोले जाकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर तनावपूर्ण माहौल को शांत कराया था। साथ ही अब किसी भी प्रकार के विवाद व मारपीट नहीं करने का ग्रामीणों को सख्त निर्देश दिया था। लेकिन एसडीएम व एसडीपीओ के सख्त निर्देश के बावजूद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी में इलाज करवा रहे दोनों ही पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। इस की वजह से वहां भी कुछ लोगों को हल्की चोटें आई। स्थिति को देखते हुए शुक्रवार की संध्या में आयोजित शांति समिति की बैठक उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा दोनों ही टोले के प्रबुद्धजनों की समिति बनाकर स्थानीय मुखिया को समिति का अध्यक्ष बनाया गया। पदाधिकारियों ने नवगठित समिति के सदस्यों को दोनों टोले में अब से होने वाले छोटे-मोटे विवाद को सर्वप्रथम आपस में ही सुलझाने की सलाह दी। समिति के सदस्यों ने उपस्थित जनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भविष्य में किसी भी सूरत में इस प्रकार की घटना की पुनरावृति नहीं होगी। बैठक में बीडीओ वीरेंद्र कुमार, सीओ रामावतार यादव, पुलिस इंस्पेक्टर प्रेम कुमार, थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास, प्रखंड जदयू अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, सपरदह पंचायत जदयू अध्यक्ष गौरी यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि प्रोफेसर मनोज यादव, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश झा, पूर्व मुखिया अभिनंदन महतो, पंसस प्रतिनिधि पप्पू यादव, जयराम महतो, सुभाष यादव, मु.मोहिउद्दीन, मु.सरफराज, दिनेश ठाकुर, इंदल ठाकुर, लालू कुमार, मिथुन कुमार, राजेश कुमार सहित दर्जनों अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी