मुखिया ने सरकार से की प्राकृतिक आपदा से उबारने की मांग

मधेपुरा। प्रखंड अंतर्गत गणेशपुर पंचायत के कई वार्डों में जलजमाव से लोगों का जनजीवन पूरी तरह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:44 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 11:44 PM (IST)
मुखिया ने सरकार से की प्राकृतिक आपदा से उबारने की मांग
मुखिया ने सरकार से की प्राकृतिक आपदा से उबारने की मांग

मधेपुरा। प्रखंड अंतर्गत गणेशपुर पंचायत के कई वार्डों में जलजमाव से लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने स्थानीय सांसद, विधायक व प्रशासन से वैश्विक महामारी के इस दौर में प्राकृतिक आपदा से उबारने की मांग की है।

मालूम हो कि इधर दो सप्ताह से रुक-रुककर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से हुए जलजमाव ने गणेशपुर पंचायत के लोगों का जीवन नारकीय बना दिया है। साथ ही पंचायत क्षेत्र में धान, केला, सब्जी आदि की बृहत पैमाने पर हो रही खेती को भी पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। जिससे किसानों की तो मानो कमर ही टूट गई है। जल-जमाव को देखते हुए मुखिया मोहम्मद वाजिद, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष कुमोद कुमार उर्फ सोनू झा, सरपंच पप्पू मिस्त्री, रवि कुंवर, भरत कुमार, हरिओम झा, संजय मेहता, विनोद मेहता, माधव राय, मनोज झा, कैलाश राम, किशोर झा आदि ने पंचायत क्षेत्र में घूम-घूमकर पानी की स्थिति का जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी