घटना के बाद चामगढ़ में अस्थायी बनाया गया पुलिस कैंप

मधेपुरा। मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलो चामगढ़ में शनिवार की देर शाम चुनावी राजनीति में हथिय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:47 PM (IST)
घटना के बाद चामगढ़ में अस्थायी बनाया गया पुलिस कैंप
घटना के बाद चामगढ़ में अस्थायी बनाया गया पुलिस कैंप

मधेपुरा। मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलो चामगढ़ में शनिवार की देर शाम चुनावी राजनीति में हथियारबंद बदमाशों ने अंधाधुन फायरिग कर एक की हत्या कर दी। जबकि दो व्यक्ति को जख्मी कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दिया है। साथ ही लोगों की सुरक्षा को लेकर गांव में पुलिस पदाधिकारी के साथ एक सेक्शन बीएमपी को तैनात कर दिया गया है। हत्या मामले में अभी तक पुलिस किसी बदमाश को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। एसडीपीओ अजय नारायण यादव व मुरलीगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की शिनाख्त कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के पीछे पंचायत चुनाव व आपसी रंजिस का मामला सामने आ रहा है। पुलिस सभी बिदुओं पर जांच कर रही है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद गांव में पुलिस पदाधिकारी के साथ एक सेक्शन बीएमपी को गाड़ी सहित अगले आदेश तक कैंप करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बीएमपी टीम के साथ पुलिस पदाधिकारी को आसपास के इलाके में भी सघन गश्त कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है।

मालूम हो कि मुरलीगंज थानाक्षेत्र के चामगढ़ में जीतापुर पंचायत के निवर्तमान उपमुखिया सुमन कुमारी की पति गौतम यादव शनिवार को प्रचार-प्रसार के लिए चामगढ़ पहुंचे थे। यहां मु.रहमान के घर पर मु.ईदरीश के साथ मशवरा कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल से पहुंचे बदमाशों ने गोली चला दी। गोली लगने से मौके पर ही मु.रहमान (50) की मौत हो गई थी। जबकि मु.ईदरीश (55) व गौतम यादव (35) गोली लगने से जख्मी हो गए थे। जख्मी का इलाज चल रहा है। गोली मारने के बाद बदमाश हवाई फाइरिग करते भाग गया था।

chat bot
आपका साथी