भारत फाइनांस से लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश, छह लुटेरे गिरफ्तार

मधेपुरा। मुख्यालय स्थित भारत फाइनांस इनक्लूजन लिमिटेड में गत नौ अप्रैल को हुई लूट की घटना क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:53 PM (IST)
भारत फाइनांस से लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश, छह लुटेरे गिरफ्तार
भारत फाइनांस से लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश, छह लुटेरे गिरफ्तार

मधेपुरा। मुख्यालय स्थित भारत फाइनांस इनक्लूजन लिमिटेड में गत नौ अप्रैल को हुई लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। लूट की घटना में शामिल छह लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने लूट का एक लाख 72 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त एक बुलेट बाइक, दो एफजेड बाइक, एक लोडेड पिस्टल, चार कारतूस, पांच मोबाइल व लूटी गई तिजोरी के कटे हुए पा‌र्ट्स बरामद हुआ है।

पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि लूट की घटना के बाद सदर थाने में अज्ञात के विरुद्ध कांड अंकित करने के बाद कांड का पर्दाफाश को लेकर सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम में सर्किल इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, सहायक अवर निरीक्षक हृदय लाल राम, राम वचन प्रसाद, टेक्निकल सेल के धीरेंद्र कुमार, कमांडो विपिन कुमार, विकाश कुमार सहित अन्य को शामिल किया गया। गठित टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के द्वारा घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सहरसा जिला के नौहट्टा थाना के विभिन्न गांव के अलावे सहरसा मुख्यालय में कई जगहों पर छापेमारी कर कुल छह अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में नौहट्टा थाना क्षेत्र के ओरिया गांव से अभिषेक कुमार उर्फ कुणाल, नौहट्टा के रमोती गांव से मु.कौशर सलेहीन उर्फ अप्पू, सहरसा सूबेदारी टोला से संतराज, और विकाश कुमार, सिमराहा वार्ड संख्या - 35 से अमित आनंद, तिवारी टोला से कन्हैया कुमार शामिल हैं। अपराधियों के निशानदेही पर बिहारीगंज थाना क्षेत्र के सरोनी गांव में छापामारी कर घटना के दौरान लूटी गई तिजोरी के कटे हुए पा‌र्ट्स को बरामद किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि लूट कांड में भारत फाइनांस कंपनी के पूर्व कलेक्शन एजेंट अभिषेक कुमार उर्फ कुणाल के द्वारा लाइनर का काम किया गया। उसी ने बताया कि रुपया कहां रहता है। घटना से पहले बैंक की रैकी भी कराई गई थी। गिरफ्तार अपराधियो के पास से लूट का एक लाख 72 हजार रुपया, लोडेड देशी पिस्टल, चार जिदा कारतूस, घटना में प्रयोग किया गया बुलेट बाइक और एफजेड बाइक सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया। पूछताछ में अपराधियों ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों का सहरसा में एक बड़ा गैंग सक्रिय है। संतराज,विकाश कुमार और कन्हैया कुमार मिश्रा के खिलाफ सहरसा सदर थाना में कई मामला दर्ज है। सहरसा पुलिस इन अपराधियों की कब से तलाश कर रही थी। उन्होंने कहा कि अन्य गिरफ्तार अपराधियो के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। मौके पर सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव, सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह,हृदय लाल राम सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी