लूट की बढ़ी है घटनाएं, बदमाशों ने प्राइवेट बैंक व कलेक्शन एजेंट को बनाया निशाने

मधेपुरा। जिले में लूट की घटनाएं हाल के महीनों में काफी बढ़ गई है। बैंक से रुपये निकाल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 11:34 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 11:34 PM (IST)
लूट की बढ़ी है घटनाएं, बदमाशों ने प्राइवेट बैंक व कलेक्शन एजेंट को बनाया निशाने
लूट की बढ़ी है घटनाएं, बदमाशों ने प्राइवेट बैंक व कलेक्शन एजेंट को बनाया निशाने

मधेपुरा। जिले में लूट की घटनाएं हाल के महीनों में काफी बढ़ गई है। बैंक से रुपये निकालने वाले व प्राइवेट फाइनांस कंपनियों से लूट की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। कुछ चर्चित मामले का पर्दाफाश पुलिस ने कर लिया है, जबकि अधिकांश लूट के मामलों में पुलिस के हाथ महीनों गुजर जाने के बावजूद भी खाली है। पुलिस जब तक एक मामलों का पर्दाफाश कर पाती है तब तक लूट की और कई वारदातों को बदमाश अंजाम दे चुके होते हैं। लूट के कई मामले तो दर्ज भी नहीं हो पाते हैं।

पुलिस पर भारी पड़ रहे अपराधी जिले की पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में अक्षम साबित हो रही है। पुलिस की नाकामी की वजह से अपराधी लगातार बेलगाम होते जा रहे हैं। लगातार लूट की वारदातों को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को सीधी चुनौती दे रहे हैं। लगातार लूट की वारदात को बेखौफ अपराधी अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस आपराधिक वारदातों के पर्दाफाश में असफल साबित हो रही है। इससे अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ते ही जा रहा है। पुलिस की सुस्त कार्यशैली व आपराधिक घटनाओं का पर्दाफाश नहीं हो पाने से अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। लगातार लूटे जा रहे बैंककर्मी कलेक्शन करने वाले बैंककर्मी और प्राइवेट फाइनांस कंपनी के कर्मियों से लगातार राशि लूट की जा रही है। सिंहेश्वर बाजार में 22 जनवरी को सन शाइन स्कूल के पास एक प्राइवेट फाइनांस कंपनी की छह लाख रुपये की लूट हुई थी। वहीं इससे पहले 20 जनवरी को मधेपुरा शहर में लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था। मधेपुरा में आलू प्याज के थोक व्यवसायी देबू भगत के यहां जहां सात लाख रुपये की लूट हुई थी। यद्यपि पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश कर लिया है। कई अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है। दिनदहाड़े लूट की घटना को दिया जा रहा अंजाम अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ निकल चुका है। शहरी व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अपराधी लूट की वारदात को लगातार अंजाम दे रहे है। सिंहेश्वर में 22 जनवरी को हुई लूट की वारदात को अपराधियों ने दिन के दो बजे ही अंजाम दिया था। अभी बुधवार को मधेपुरा सदर प्रखंड कार्यालय के पास शाम चार बजे ही अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी से 49 हजार रुपये की लूट की थी। इससे कुछ दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज के सामने अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी से ही राशि की लूट की थी।

chat bot
आपका साथी