सीएम तक पहुंचा जदयू प्रखंड अध्यक्ष की हत्या का मामला

मधेपुरा। मंगलवार की देर शाम गम्हरिया के जदयू प्रखंड अध्यक्ष की हुई हत्या की जानकारी सीएम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:28 PM (IST)
सीएम तक पहुंचा जदयू प्रखंड अध्यक्ष की हत्या का मामला
सीएम तक पहुंचा जदयू प्रखंड अध्यक्ष की हत्या का मामला

मधेपुरा। मंगलवार की देर शाम गम्हरिया के जदयू प्रखंड अध्यक्ष की हुई हत्या की जानकारी सीएम नीतीश कुमार को दी गई है। जदयू एमएलसी ललन सर्राफ ने सीएम को इस घटना से अवगत कराया। सीएम ने घटना पर दु:ख जताया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है। वहीं एमएलसी ललन सर्राफ ने मामले को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से भी बात की। इन्होंने डीजीपी से जल्द से जल्द घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है। इन्होंने बताया की सीएम भी इस मामले पर गंभीर हैं। डीजीपी से खुद मामले की मॉनिटरिग करते रहने को कहा गया है। किसी भी हालत में अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे। लगातार मॉनिटरिग कर अपराधी को सजा दिलाई जाएगी। इन्होंने कहा कि गम्हरिया प्रखंड जदयू अध्यक्ष अशोक कुमार की हत्या से मर्माहत और स्तब्ध है। उनके परिवार को

इस दुख को सहने की क्षमता दें। इस घटना से पूरी पार्टी मर्माहत है। एमएलसी ने कहा कि पार्टी के प्रति समर्पित एवं लोक कल्याण के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहे नेता को खो दिया है। इन्होंने हमेशा उनके परिवार के साथ खड़े रहने की बात कही।

chat bot
आपका साथी