पुरैनी को हरा बनमनखी ने खिताब पर जमाया कब्जा

मधेपुरा। प्रखंड के डॉ. भीमराव अंबेडकर मैदान पर स्टार बॉयज क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 12:27 AM (IST)
पुरैनी को हरा बनमनखी ने खिताब पर जमाया कब्जा
पुरैनी को हरा बनमनखी ने खिताब पर जमाया कब्जा

मधेपुरा। प्रखंड के डॉ. भीमराव अंबेडकर मैदान पर स्टार बॉयज क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बनमनखी ने पुरैनी को हरा खिताब पर कब्जा जमाया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुरैनी ने ऑलआउट होकर 153 रन बनाया। वहीं जवाब में खेलने उतरी बनमनखी की टीम ने ऋषभ के नाबाद 54 रनों के दम पर 17 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। पुरैनी की ओर से बल्लेबाजी में अभिनव ने एक चौके एवं नौ छक्के की मदद से 69 एवं सद्दाम हुसैन ने दो चौके एवं दो छक्के के मदद से 36 रन बनाया। वहीं बनमनखी की ओर से बल्लेबाजी में ऋषभ ने तीन छक्के एवं छह चौके की मदद से नाबाद 54 रन, मु. शमी ने दो चौके एवं दो छक्के की मददसे 29, दीप ने चार चौके एवं एक छक्के की मददसे 27, ब्रजेश ने दो चौके एवं दो छक्कों की मदद से 21 रनों का योगदान दिया। इससे पहले फाइनल मैच का शुभारंभ प्रखंड साधनसेवी ममता कुमारी ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं टॉस उछाल कर किया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले बनमनखी के ब्रजेश को प्लेयर ऑफ द मैच एवं मु. शमी को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। मैच में निर्णायक की भूमिका में बाबुल कुमार एवं अमित कुमार थे। विजेता बनमनखी की टीम को लोजपा प्रदेश अध्यक्ष सह आलमनगर विधानसभा के विधायक प्रत्याशी चंदन सिंह एवं उपविजेता टीम को वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सहनी ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। वहीं प्लेयर ऑफ द मैच एवं प्लेयर ऑफ द सीरीज का ट्राफी युवा भाजपा नेता अनुज पासवान एवं सरपंच उमेश सहनी ने दिया। मौके पर यासिर हमीद, शाहनवाज हुसैन, राजू कुमार, शांतनु कुमार, नारायण चौधरी, बिलाश शर्मा, गौरव राय, रोशन कुशवाहा, मोहन प्यारे, ई. शैलेंद्र, अवधेश आर्या सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी