टी-20 क्रिकेट के फाइनल में पहुंची बनमनखी टीम

मधेपुरा। प्रखंड मुख्यालय के डॉ.भीमराव अंबेडकर मैदान में चल रहे टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 05:19 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 07:49 PM (IST)
टी-20 क्रिकेट के फाइनल में पहुंची बनमनखी टीम
टी-20 क्रिकेट के फाइनल में पहुंची बनमनखी टीम

मधेपुरा। प्रखंड मुख्यालय के डॉ.भीमराव अंबेडकर मैदान में चल रहे टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बनमनखी और सहरसा के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का आयोजन स्टार बॉयज क्रिकेट क्लब की ओर से किया गया है। सेमीफाइनल मुकाबले में बनमनखी ने सहरसा को 15 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम हुसैन एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले का उद्घाटन चौसा पश्चिमी के जिला परिषद सदस्य अनिकेत कुमार मेहता ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। यहां खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में बनमनखी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। बनमनखी की ओर से माही ने 5 छक्के एवं 4 चौके की मदद से 48,आनंद ने दो छक्के एवं तीन चौके की मदद से 26,निहाल सिंह ने दो चौके की मदद से 19 रन बनाए। सहरसा की ओर से नवीन ने दो, बिट्टू, मिनन्त एवं बिहारी ने 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। जवाब में खेलने उतरी सहरसा की टीम ने बिट्टू के चा छक्के एवं चार चौके की मदद से 47, गुलजार के एक छक्के एवं एक चौके की मदद से 17 रनों की पारी के बावजूद सभी विकेट खोकर 142 रन ही बनाने में सफल रही। बनमनखी की ओर से मु.शमी एवं नंदन ने 3-3 विकेट लिए। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बनमनखी टीम के माही को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच में निर्णायक के जहां आशीष रॉय एवं गुड्डू कुमार थे। वहीं उद्घोषक के रूप में यासिर हमीद एवं शाहनवाज हुसैन ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। जबकि स्कोरर के रूप में राजू कुमार एवं शांतनु कुमार थे।

chat bot
आपका साथी