कोरोना पीड़ित हों स्वस्थ, विवि से कॉलेजों तक उठेंगे हाथ, संगठनों ने लगाई आवाज

मधेपुरा। देश में कोरोना संक्रमण से अपनों को खोने वाले लोगों को संबल प्रदान करने व कोरोना पीड़ितों की सलामती की दुआ के लिए दैनिक जागरण की पहल ने रंग लानी शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:50 PM (IST)
कोरोना पीड़ित हों स्वस्थ, विवि से कॉलेजों तक उठेंगे हाथ, संगठनों ने लगाई आवाज
कोरोना पीड़ित हों स्वस्थ, विवि से कॉलेजों तक उठेंगे हाथ, संगठनों ने लगाई आवाज

मधेपुरा। देश में कोरोना संक्रमण से अपनों को खोने वाले लोगों को संबल प्रदान करने व कोरोना पीड़ितों की सलामती की दुआ के लिए दैनिक जागरण की पहल ने रंग लानी शुरू कर दी है। 14 जून को दिन के 11 बजे कोरोना से मरने वालों की आत्मा की शांति और जो बच गए हैं उनके दीर्घायु होने की कामना के लिए एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। शहर से लेकर गांव तक इस आयोजन की सफलता के लिए तैयारी चल रही है। इस प्रार्थना सभा में अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा करने वालों के लिए भी शुभकामनाएं दी जाएंगी। सर्वधर्म प्रार्थना के लिए किसी को भी कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। जो जहां है, चाहे वे ऑफिस हो या घर, दुकान हो या फिर बाजार वहीं से वह प्रार्थना कर सकते हैं। इस अवसर पर दो मिनट के लिए शांत होकर प्रार्थना करनी है। कोरोना से मरने वाले लोगों के लिए दो मिनट श्रद्धांजलि अर्पित कर पीड़ित लोगों की स्वास्थ्य कामना व कोरोना योद्धाओं को नमन के लिए बीएन मंडल विवि सहित विवि अंतर्गत कॉलेजों 14 जून को 11 बजे दिन में सर्व धर्म प्रार्थना की तैयारी स्वत: स्फूर्त जोर पकड़ने लगी है। इसके लिए विवि के कुलपति डॉ. आर केपी रमण, कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद सहित विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक व शैक्षणिक संगठनों ने अपील की है। विवि परिसर में शनिवार को कुलपति व कुलसचिव ने आयोजन को लेकर आपस में मंत्रणा की। उन्होंने कहा कि हर धर्म, हर वर्ग व हर संगठन से जुड़े लोग प्रार्थना सभा में भाग लेने को तत्पर है। उन्होंने एक स्वर में दैनिक जागरण की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण अपनों को खोने वाले लोगों का दर्द तो नहीं बांटा जा सकता है, लेकिन इस आयोजन से ऐसे लोगों को इस दर्द से उबरने का संबल जरूर मिलेगा। इतना ही असमय काल कलवित हुए लोगों की आत्मा को भी इससे शांति मिलेगी।

कोट प्रार्थना से दुखी मन को शांति मिलती है और इसी से व्यक्ति को संबल भी मिलता है। प्रार्थना से मन की पीड़ा समाप्त हो जाती है और व्यक्ति को बेहद राहत का अहसास होता है। कोरोना काल में लोग जिस पीड़ा से गुजरे हैं वह असहनीय और अविस्मरणीय है। इस तकलीफ को लोग सदियों नहीं भूल पाएंगे। इस पीड़ा से तो सभी गुजरे हैं, लेकिन जिन लोगों ने इसे भोगा है उनकी आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों की पीड़ा कम हो इसके लिए विवि से लेकर कॉलेज तक ईश्वर से प्रार्थना की जा रही है। हम भी ईश्वर से कामना करते हैं कि वे दुखी लोगों के दुखों को हरें और सभी को सुखमय जीवन प्रदान करें। -डॉ. आरकेपी रमण, कुलपति, बीएनएमयू समाज में सभी स्वस्थ रहें इसकी प्रार्थना करता हूं और आगे भी करता रहूंगा। कोरोना की महामारी आम लोगों को इस कदर प्रभावित किया है कि वे अभी भी संभल नहीं पा रहे हैं। आज भी बहुत से लोग इस रोग का शिकार हैं। उनके लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे की वे जल्द स्वस्थ्य हों। दैनिक जागरण का यह एक बेहतर प्रयास है। कुलपति के निर्देशानुसार विवि अंतर्गत सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों से अनुरोध किया गया है कि इस सभा में भागीदारी का संकल्प ले। विवि और कॉलेजों में 14 जून को दिन के 11 बजे से सर्व धर्म प्रार्थना की जाएगी। सभी शिक्षक, कर्मी और पदाधिकारी इसमें भाग लेंगे। -डॉ. कपिलदेव प्रसाद, कुलसचिव, बीएनएमयू

वैश्विक महामारी कोरोना ने व्यापक स्तर पर हमसे अपनों को छीना है। कई घरों में तो एक ही परिवार के तीन-चार लोगों का जान कोरोना के कारण चली गई है, जो की बेहद दुखद और असहनीय है। दैनिक जागरण इस विकट दुख के क्षण मे संवेदनशीलता का परिचय देते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने व संक्रमितों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया है। कोसी के समस्त प्रबुद्धजनों, शिक्षाविद, छात्र-छात्राओ, समाजसेवी, राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठनो से अपील है की 14 जून को सुबह 11 बजे अपने-अपने घरों में खड़ा हो कर दो मिनट मौन रखकर दिवंगत हुए लोगो को श्रद्धांजलि दी जाए। -मनीष कुमार, राष्ट्रीय संयोजक, एनएसयूआइ

कोरोना वायरस से आज भी कई लोग संक्रमित हैं। इस संक्रमण ने देश के जाने माने राजनेता, पत्रकार, डॉक्टर, सुपर स्टार सहित सामाजिक लोगों को हम से छीन लिया यह काफी दुखदाई है। दैनिक जागरण ने दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने तथा संक्रमितों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया है। यह तारीफ के काबिल है। सभी जिले वासी 14 जून को सुबह के 11 बजे अपने-अपने घरों में खड़ा हो जाएं तथा दो मिनट मौन रखकर दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करें। दैनिक जागरण के इस मुहिम में समूचे देश में हमारे संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के साथी शामिल होकर दिवंगत आत्माओं को श्रृद्धाजंलि देंगे। -ई. मुरारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन विश्वव्यापी कोरोना महामारी से मृत लोगों को सर्व धर्म प्रार्थना सभा के माध्यम से श्रद्धांजलि देने की दैनिक जागरण की पहल काबिले तारीफ है। हम बिहार राज्य के अतिथि सहायक प्राध्यापक से अपील करते हैं कि 14 जून को 11 बजे अपने अपने महाविद्यालय में खड़े होकर दो मिनट मौन रहकर उन दिवंगतों के आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करें। बीएन मंडल विवि अंतर्गत सभी कॉलेज में अतिथि सहायक प्राध्यापक के अलावा छात्र व अभिभावक सर्व धर्म प्रार्थना सभा के माध्यम से श्रद्धांजलि देंगे। डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह, राज्य प्रतिनिधि, बिहार राज्य अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ कोरोना वायरस ने कई अपनों को हमसे छीन लिया है। कई लोग अब भी संक्रमित हैं। दैनिक जागरण ने दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने तथा संक्रमितों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया है। यह तारीफ के काबिल है। सभी जिले वासी 14 जून को सुबह के 11 बजे अपने-अपने घरों में खड़ा हो जाएं तथा दो मिनट मौन रखकर दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि देंगे। संगठन की तरफ से विवि परिसर सहित विवि अंर्तगत सभी कॉलेजों में 14 जून को दिन के 11 बजे सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। -रंजन यादव शोधकार्य सह प्रमुख, अभाविप, सिनेट सदस्य, बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा सदी की सर्वाधिक त्राहिमाम मचाने वाली महामारी कोरोना ने मानव समाज सहित सम्पूर्ण वैश्विक गतिविधियों को अकल्पनीय रूप से ठप ही नहीं किया बल्कि बड़ी संख्या में असमय समाज की अमूल्य रत्नों सहित अपनों को छीना जिनकी भरपाई कभी संभव नहीं है। वहीं उससे भी बड़ी संख्या में इससे पीड़ित लोग स्वस्थ होने की आस में जिदगी से संघर्ष कर रहे हैं। हिदी पट्टी के लोगों की बड़ी पसंद दैनिक जागरण द्वारा कोरोना के कारण बिछड़े लोगों की आत्मा की शांति और पीड़ित लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना के लिए 14 जून को सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हमारे समाजिक दायित्व का बोध कराने वाला आयोजन है। छात्र संगठन एआइएसएफ दैनिक पत्र जागरण की इस पहल को सलाम करते हुए शत प्रतिशत सहभागिता को संकल्पित है। -हर्ष वर्धन सिंह राठौर, राष्ट्रीय परिषद सदस्य, एआइएसएफ

chat bot
आपका साथी