टीकाकरण को लेकर 28 को लगेगा मेगा कैंप

संवाद सूत्र शंकरपुर (मधेपुरा) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरपुर में टीकाकरण महाअभियान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:18 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:18 PM (IST)
टीकाकरण को लेकर 28 को लगेगा मेगा कैंप
टीकाकरण को लेकर 28 को लगेगा मेगा कैंप

संवाद सूत्र, शंकरपुर (मधेपुरा) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरपुर में टीकाकरण महाअभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विमल कुमार ने कहा कि 28 अक्टूबर को प्रखंड की सभी नौ पंचायतों में कोरोना से बचाव के लिए मेगा कैंप लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए 22 स्थलों को चिह्नित किया गया हैं। कंट्रोल रूम से आशा फैसिलेटर द्वारा दूसरी डोज के लाभार्थी को टेलीफोनिक मोटिवेट किया जाएगा। 102 एंबुलेंस, दवा व पीसीएम टेबलेट भी उपलब्ध रहेगा। मौके पर उपस्थित बीडीओ सरस्वती कुमारी ने प्रखंड क्षेत्र के सभी वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, विकास मित्र व चौकीदार को महाभियान सहयोग करने का बात कही। मैगा कैंप का आयोजन पंचायत भवन या सामुदायिक भवन में किया जाएगा। मौके पर सीओ राजेंद्र कुमार राजीव, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, बीएचएम प्रमोद कुमार, बीसीएम राजीव कुमार, सागर कुमार, मानवेंद्र सिंह सहित कई कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी