24 घंटे में कोरोना से चार लोगों की मौत,160 मिले संक्रमित

मधेपुरा। मधेपुरा में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई। जिले में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:53 PM (IST)
24 घंटे में कोरोना से चार लोगों की मौत,160 मिले संक्रमित
24 घंटे में कोरोना से चार लोगों की मौत,160 मिले संक्रमित

मधेपुरा। मधेपुरा में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई। जिले में 24 घंटे के दौरान मौत का यह आंकड़ा अब तक का सबसे भयावह है। जिले में शुक्रवार को 160 कोरोना मरीज निकले। एंटीजन व आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट में ये मरीज निकले। जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीज की संख्या 1311 हो गई है। इसमे से एक कि मौत मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई जबकि तीन की मौत अलग-अलग जगहों पर हुई। दो मौत तो हॉस्पिटल ले जाने के दौरान ही हो गई।

जानकारी के अनुसार, मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 के पार्षद के ससुर व सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक की मौत इलाज के दौरान सहरसा के एक निजी क्लीनिक में हो गयी। गुरुवार को तबियत खराब होने पर सहरसा के निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां देर रात्रि उनका निधन हो गया। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 की एक महिला की मौत भी हो गई। 55 वर्षीय इस महिला का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। इसके अलावे बिहारीगंज के एक अनाज व्यवसायी की भी मौत हो गयी। बिहारीगंज के 36 वर्षीय नाज व्यापारी कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। जिसका इलाज स्थानीय चिकित्सक के यहां चल रहा था। इसी बीच गुरुवार को अत्यधिक तबियत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज मधेपुरा ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने एंटीजन जांच में कोरोना पॉजिटिव रहने की पुष्टि की। इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वही चौसा में कोरोना संक्रमण से वृद्ध की मौत हो गयी। सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल लाने के दौरान इनकी मौत हो गयी। मौत के बाद संदेह होने पर वृद्ध का कोरोना जांच किया गया। जांच में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।

chat bot
आपका साथी