कोरोना का कहर जारी,180 नए संक्रमित मिले

मधेपुरा। जिले में कोरोना महामारी का कहर अब लोगों को रुलाने लगा है। कोरोना संक्रमित मरी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 12:09 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 12:09 AM (IST)
कोरोना का कहर जारी,180 नए संक्रमित मिले
कोरोना का कहर जारी,180 नए संक्रमित मिले

मधेपुरा। जिले में कोरोना महामारी का कहर अब लोगों को रुलाने लगा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या प्रत्येक दिन सौ के पार आने लगी है। मंगलवार को180 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 634 हो गई है। जन नायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान कुमारखंड प्रखंड के रहटा गांव के 60 वर्षीय एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। कोरोना के दूसरे फेज में जिले के कोरोना संक्रमित मरने वालों लोगों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। जिसमें तीन की मौत इलाज के दौरान जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई और दो की मौत बाहर के अस्पतालों में इलाज के दौरान हुई। जारी है कोरोना का कहर कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर से जिले के लोगों में अब डर सामने लगा है। सर्दी,खांसी,बुखार होने के साथ लोग कोरोना जांच को अस्पताल पहुंच जा रहे है। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती रफ्तार के बावजूद कुछ ऐसे भी लोग है जो सरकार द्वारा कोरोना को लेकर बनाये गये गाइड लाइन का पालन नही कर रहें है। बिना मास्क के बाजार में घूमते नजर आ रहें है। शारीरिक दूरी का भी पालन नही कर रहें है। ऐसे व्यक्ति खुद तो संक्रमित हो ही रहे है साथ ही दूसरों को भी संक्रमित कर रहे है। तेज रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सौ के आंकड़े को पार कर रही है। जहां सोमवार को 139 कोरोना संक्रमित मरीज मिला। वही मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 180 हो गई। जिस रफ्तार से संक्रमित बढ़ते जा रहे है। आने वाले दिनों में एक दिन में संक्रमितों की संख्या दो सौ के आंकड़े को भी पार कर जाएगा। सिविल सर्जन ने लोगों के किया अपील लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ अमरेंद्र नारायण शाही ने जिले के लोगों से अपील किया की बिना मास्क के घर से बाहर नही निकले। शारीरिक दूरी का हरहाल में पालन करें। अपने हांथो को बार बार साबुन से धोएं। खांसी,सर्दी एवं बुखार की शिकायत होने पर अविलंब पास के स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच अपना कोरोना जांच कराएं।

chat bot
आपका साथी