कोरोना गाइडलाइन के पालन के लिए प्रशासन दिखाई सख्ती

मधेपुरा। कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में रोजाना बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या से प्रख

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 12:07 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 12:07 AM (IST)
कोरोना गाइडलाइन के पालन के लिए प्रशासन दिखाई सख्ती
कोरोना गाइडलाइन के पालन के लिए प्रशासन दिखाई सख्ती

मधेपुरा। कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में रोजाना बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या से प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में काफी हड़कंप मच गया है। बावजूद अधिकांश लोगों में इसके प्रति सतर्कता नही के बराबर देखी जा रही है। जबकि प्रशासन दिन-रात कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए काफी प्रयासरत दिख रही है। मालूम हो कि कोरोना गाइडलाइन के तहत जहां संध्या 06 बजे बाजार को पूरी तरह बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। वहीं रात्रि 9 बजे से सुबह के 05 बजे तक नाइट क‌र्फ्यू भी लगाया गया है। जबकि सभी धार्मिक स्थलों एवं शिक्षण संस्थानों को आगामी 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही प्रशासनिक स्तर से हर जगह शारीरिक दूरी का पालन कर हमेशा मास्क के प्रयोग करने पर बल दिया जा रहा है। बावजूद मुख्यालय के मुख्य बाजार सहित हाट बाजार विभिन्न चौक चौराहे एवं खेल मैदानों में लोगों द्वारा जमकर किए जा रहे शारीरिक दूरी के उल्लंघन को लेकर प्रशासनिक स्तर से सोमवार की शाम में काफी सख्ती दिखाई गई। कोरोना गाइडलाइन के पालन के लिए जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार, अंचलाधिकारी रामावतार यादव, थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने पुलिस बलों के साथ मुख्यालय के मुख्य बाजार में घूम-घूम कर जहां स्थानीय व्यवसायियों को हर हाल में 06 बजे संध्या तक अपने-अपने प्रतिष्ठानों को निश्चित रूप से बंद करने का निर्देश दिया। वहीं सब्जी विक्रेताओं को भी कोरोना गाइडलाइन के पालन करने की सख्त हिदायत दी। इसके अलावे प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट को भी बंद करा दी गई है। साथ ही प्रशासनिक स्तर से स्पष्ट रूप से कहा गया कि मनाही के बाद अगर आयोजन समिति द्वारा टूर्नामेंट का संचालन किया गया तो समिति के सभी सदस्यों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावे संध्या में मुख्यालय के मुख्य बाजार में अनावश्यक रूप से भीड़ न हो इसके लिए मंगलवार से सब्जी सहित मांस, मछली की मंडी को मंगल हाट एवं बड़ी हाट परिसर के वजाय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर खेल मैदान में दूरी बनाकर लगाने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी