लोगों की लापरवाही बढ़ा रही संक्रमितों की संख्या, 106 लोग हुए पॉजिटिव

मधेपुरा। कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 06:09 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 06:09 PM (IST)
लोगों की लापरवाही बढ़ा रही संक्रमितों की संख्या, 106 लोग हुए पॉजिटिव
लोगों की लापरवाही बढ़ा रही संक्रमितों की संख्या, 106 लोग हुए पॉजिटिव

मधेपुरा। कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। शनिवार को जांच में आठ कोरोना संक्रमित मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है। जिले में कोरोना टीकाकरण का कार्य नियमित रूप से सभी जगहों पर जारी है। शनिवार तक 87 हजार 939 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका था। जांच के दौरान कोरोना संक्रमित होने वाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग आइसोलेशन वार्ड में रख इलाज करवा रही है। ताकि वह स्वास्थ्य होकर अपने अपने घरों को जा सके। आइसोलेशन वार्ड में रहने वाले कोरोना मरीजों को नाश्ता सहित दोनों टाइम का भोजन भी दिया जाता है। आइसोलेशन वार्ड में 24 घंटे चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी भर्ती मरीजों का देखभाल के लिए उपलब्ध रहती है। ताकि भर्ती मरीज को किसी प्रकार की परेशानी न हो। टीका लेने वालों की बढ़ने लगी भीड़ कोरोना का टीका लगवाने वालों की भीड़ धीरे धीरे टीकाकरण केंद्रों पर बढ़ती जा रही है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगवाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बराबर अनुरोध किया जा रहा है। साथ ही कोरोना के लक्षण वाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग जांच करवाने का भी अनुरोध कर रही है। ताकि कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सके।

chat bot
आपका साथी