सख्ती से कोरोना गाइडलाइन का कराएं पालन

मधेपुरा। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए तय गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन करने की जरू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 06:04 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 06:04 PM (IST)
सख्ती से कोरोना गाइडलाइन का कराएं पालन
सख्ती से कोरोना गाइडलाइन का कराएं पालन

मधेपुरा। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए तय गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन करने की जरूरत है। इस दिशा में प्रशासनिक अधिकारी सख्ती के साथ कार्य करें।

यह निर्देश जिलाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को दिया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीना ने कहा कि जिले के सभी लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जाना है। तभी हम इस महामारी से मुक्ति पा सकते हैं। इसके लिए सभी से संक्रमण को रोकने में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का प्रसार कोविड मानकों का कड़ाई से पालन करने से ही रूक सकता है। देश व दुनिया में जहां पर भी शारीरिक दूरी, मास्क और सैनिटाइजेशन का पूरी तरह पालन किया गया, वहां संक्रमण काफी हद तक नियंत्रण में रहा है। उन्होंने कहा कि वायरस का प्रसार जितना अधिक होगा संक्रमण के कारण मौत की संख्या भी उतनी ही बढ़ेगी। कोरोना को लेकर आमजन को जागरूक करने में मीडिया की भी अहम भूमिका है। देश में संक्रमण के मामले बढ़ने के पीछे मुख्य कारण यह है कि आमजन ने कोरोना मानकों का पालन छोड़ दिया है। ऐसे में वायरस को प्रसार का मौका मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिना मास्क के कोई व्यक्ति घर बहार नहीं निकले और बिना मास्क पहने कोई दूकानदार नहीं रहे। दुकान सात बजे शाम के बाद बंद रहेगी। दुकानदार को दुकान पर सेनेटाईजर रखना होगा। मौके पर पुलिस पदाधिकारी व बीडीओ सीओ को मास्क जांच अभियान चलाने की बात कही गई। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार, अंचलाधिकारी जयप्रकाश राय, मुखिया रामअवतार ठाकुर,इन्द्रनारायण यादव, मु.कामेश्वर यादव, रमेश यादव, भरत साह, रेनू देवी, अशोक मेहता, घनश्याम यादव, खुर्शीद हयात, लीलानंद साह, सूर्यनारायण मुखिया, श्यामसुंदर राम, ओमकुमार, डॉ. विश्वबंधु बादल, बिजेंद्र यादव, प्रकाश पासवान, सुभाष राम समेत अन्य जनप्रतिनिधि व प्रखंड सह अंचल कर्मी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी