उदकिशुनगंज के गोपालपुर में मिला एक कोरोना पॉजिटिव

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र की गोपालपुर पंचायत अंतर्गत भवानंदपुर वार्ड संख्या तीन में एक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:48 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:48 PM (IST)
उदकिशुनगंज के गोपालपुर में मिला एक कोरोना पॉजिटिव
उदकिशुनगंज के गोपालपुर में मिला एक कोरोना पॉजिटिव

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र की गोपालपुर पंचायत अंतर्गत भवानंदपुर वार्ड संख्या तीन में एक मालवाहक ऑटो चालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उनकी जांच रिपोर्ट बुधवार को आई। कोरोना पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन हरकत में आ गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम को कैंप के लिए गांव में लगाया गया। पूरे गांव वालों की कोरोना जांच हुई। हालांकि उसके बाद किसी दूसरे में यह संक्रमण नहीं पाया गया है। गांव पहुंचकर बीडीओ प्रभात केसरी ने कंटेनमेंट जोन जोन चिन्हित कर संक्रमित मरीज के घर आसपास को सील कर दिया है। कोरोना पॉजिटिव मिलने पर पूरे गांव में दहशत समा गया। अचानक से कई माह बाद संक्रमण का मामला सामने आने से लोग आश्चर्यचकित हैं। वजह कि कहीं से कोरोना का केस आना बंद हो गया था। नया केस मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी सकते में हैं। यद्यपि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग है। गुरुवार को भवानंदपुर गांव के सभी लोगों का कोरोना जांच किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अशोक कुमार राज जांच में लगे रहे। यहां पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी और अधिकारी मौजूद रहे। गांव में बच्चों का भी संक्रमण जांच किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आइबी कुमार ने बताया कि संक्रमण मरीज आइशोलशन केंद्र आना नहीं चाहते हैं। इस परिस्थिति में मरीज को होम कोरंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में काम कर रहीं हैं। बीडीओ प्रभात केसरी ने कहा कि गांव का जायजा लिया गया। सभी को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं । गांव में कंटेंनमेंट जोन चिन्हित कर एरिया को सील कर दिया गया है । गांव में मेडिकल टीम काम कर रही है।

chat bot
आपका साथी