बढ़ रहे हैं मधुमेह के मरीज, हर व्यक्ति कराएं जांच

मधेपुरा । गुरुवार को दार्जिलिग पब्लिक स्कूल में सामाजिक सांस्कृतिक व साहित्यिक संस्था सृजन दर्पण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:48 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:48 PM (IST)
बढ़ रहे हैं मधुमेह के मरीज, हर व्यक्ति कराएं जांच
बढ़ रहे हैं मधुमेह के मरीज, हर व्यक्ति कराएं जांच

मधेपुरा । गुरुवार को दार्जिलिग पब्लिक स्कूल में सामाजिक, सांस्कृतिक व साहित्यिक संस्था सृजन दर्पण द्वारा जन जागरूकता मधुमेह मुक्त जांच शिविर की शुभारंभ किया गया। शुभारंभ चिकित्सक डॉ. एसएन यादव, डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डॉ. आरके पप्पू, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. विनय कुमार, डॉ. शिवम कुमार, स्कूल के निदेशक किशोर कुमार, आरएमएस के लेवेरेट्री हेड आरके राणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर डॉ.एसएन यादव ने कहा कि बदलती जीवन शैली के कारण मधुमेह आज एक समान सी बीमारी हो गई है। इसके शिकार बच्चे से लेकर बुर्जुग तक हो रहे हैं। मधुमेह अपने साथ कई तरह की बीमारी साथ में लाती है। ऐसी स्थिति में समय रहते इसका पता चल जाने से इसे सहजता से काबू में लाया जा सकता है। डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि तेज भूख, प्यास, थकान व कमजोरी मधुमेह का लक्षण है। यह लक्षण इतना स्वाभाविक लगता है कि लोग इस पर ध्यान नहीं दे पाते। इसलिए इस तरह का जांच शिविर बहुत उपयोगी है। ताकि पता लगाकर समय रहते सही सुझाव दिया जा सके। डॉ.आरके पप्पू ने कहा ऐसे कार्यक्रम यदि योजना बंद तरीके के से किया जाए तो अधिक से अधिक लोग लाभांवित हो सकते हैं। डॉ संतोष कुमार ने कहा खून में चीनी का बढ़ जाना मधुमेह है। शारीरिक श्रम संयमित भोजन या दवाई से इसे काबू में रखना ही इसका इलाज है। युवा डॉ. विनय कुमार ने कहां मधुमेह का जितना जल्द पता चल जाए। इसे ठीक करना उतना ही आसान होता है। इससे क्षति भी उतनी कम होती है। इसलिए जांच के लिए जागरूकता जरूरी है। इस अवसर पर मधुमेह की जांच के लिए कई लोग का सैंपल लिया गया। मौके पर डॉ. शिवम कुमार, विकास कुमार स्कूल के शिक्षक व बच्चे मौजूद थे। जांच शिविर के संयोजक आरके राणा ने कहा जागरूकता के लिए यह सात दिवसीय शिविर अलग-अलग जगहों पर किया जाएगा। पांच को राजपुर, छह को भरराही, सात को सिंहेश्वर, आठ को बिलारी, नौ को साहुगढ़ व 10 मार्च को मधेपुरा में लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी