मंजौरा में सामुदायिक शौचालय बना जलावन घर

मधेपुरा। स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर शौचालय निर्माण पर प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान हैं। इससे खुले में शौच पर काफी हद तक रोक लगी है। वहीं बिहारीगंज थानाक्षेत्र के मंजौरा वार्ड नौ में एक वर्ष पूर्व से निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय पर गांव के एक परिवार ने कब्जा कर जलावन घर बना लिया हैं। इससे ग्रामीणों ने आक्रोश है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:39 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:39 PM (IST)
मंजौरा में सामुदायिक शौचालय बना जलावन घर
मंजौरा में सामुदायिक शौचालय बना जलावन घर

मधेपुरा। स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर शौचालय निर्माण पर प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान हैं। इससे खुले में शौच पर काफी हद तक रोक लगी है। वहीं, बिहारीगंज थानाक्षेत्र के मंजौरा वार्ड नौ में एक वर्ष पूर्व से निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय पर गांव के एक परिवार ने कब्जा कर जलावन घर बना लिया हैं। इससे ग्रामीणों ने आक्रोश है। ग्रामीण कैलाश साह, आफताब अंसारी, रुस्तम अंसारी, रीता देवी, मनोज जायसवाल आदि का कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण संवेदक द्वारा एक वर्ष पूर्व सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। जिस कारण पास के ही एक परिवार ने शौचालय में कब्जा कर जलावन रखने लगा। जिस वजह से आम लोगों को सामुदायिक शौचालय का लाभ नहीं मिल रहा हैं। सबसे मुख्य बात है कि जब ग्रामीण शौचालय रूम में रखा जलावन हटाने कहते हैं, तो उस परिवार के लोग लड़ाई पर उतारू हो जाते हैं। जिस कारण लोगों ने स्थानीय पदाधिकारी से शिकायत कर उक्त सामुदायिक शौचालय से कब्जा हटाकर चालू कराने की मांग किया है। वही वार्ड सदस्य पांडव कुमार का कहना हैं कि काफी मशक्कत के बाद योजना को पारित कराया जाता हैं। इसके बावजूद संवेदक द्वारा घटिया निर्माण कर आधा- अधूरा कार्य कराकर छोड़ दिया जाता हैं। इस परिस्थिति प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई नहीं होने से संवेदक पूरी राशि का उठाव कर लेता है। इसी का फायदा उठाकर आसपास के लोग कब्जा जमा लेते हैं। संवेदक कार्य प्रारंभ से पूर्व प्राक्कलन का बोर्ड भी नही लगाते है। जिस वजह योजना की पूर्ण जानकारी नहीं मिल पाती हैं। उन्होंने प्रशासन से शौचालय रूम अविलंब खाली करवाने की मांग की है। इस संदर्भ में उदाकिशुनगंज बीडीओ का कहना हैं कि मामला संज्ञान में नहीं था। इसकी जांच कर जलावन हटवा कर सामुदायिक शौचालय की वस्तु स्थिति का जायजा लेते हुए चालू कराने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी