सिविल सर्जन ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, प्रभारी सहित पांच स्वास्थ्य कर्मियों की कटी हाजिरी

पूर्णिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित 5 डाक्टर बीएचएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की हाजिरी सिविल सर्जन ने काट दी है । बुधवार को सिविल सर्जन डा. एस के वर्मा औचक निरीक्षण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ पहुंचा । निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में डाक्टर सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:50 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:50 PM (IST)
सिविल सर्जन ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, प्रभारी सहित पांच स्वास्थ्य कर्मियों की कटी हाजिरी
सिविल सर्जन ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, प्रभारी सहित पांच स्वास्थ्य कर्मियों की कटी हाजिरी

पूर्णिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित 5 डाक्टर बीएचएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की हाजिरी सिविल सर्जन ने काट दी है । बुधवार को सिविल सर्जन डा. एस के वर्मा औचक निरीक्षण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ पहुंचा । निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में डाक्टर सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की । जिसमें पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित पांच डाक्टर सहित बीएचएम, बीसीएम, दो एएनएम, एक आपरेटर व अन्य स्वास्थ्य कर्मी को अनुपस्थित पाया गया। इन अनुपस्थित डाक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति पंजी पर सिविल सर्जन ने हरे रंग के कलम से अनुपस्थित लिखा । निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डा. वर्मा ने कहा कि समय पर जो भी डाक्टर या स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल नहीं पहुंचेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि मेरे द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल की विधि व्यवस्था लुजपुंज नजर आया । साथ ही डाक्टर, बीएचएम व अन्य स्वास्थ्यकर्मी जो नजर नहीं आया है । ऐसे डाक्टर व कर्मी अपनी यह रवैया बंद करें । कहा समय पर अस्पताल पहुंचकर जन सेवा करना ही हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए । बताया की 8 बजे सुबह ओपीडी शुरू होती है और कई स्वास्थ्यकर्मी मेरे निरीक्षण के समय 9:10 बजे भी अनुपस्थित दिखा । कहा सभी अनुपस्थित डाक्टर एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा । सिविल सर्जन के निरीक्षण के दौरान डा. अरुण कुमार मिश्रा, डा.आयशा रहमान, बीएएम नितेश कुमार, फार्मासिस्ट शंभू प्रसाद सिंह व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।

वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करें कार्यकर्ता

पूर्णिया। जिला भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की जिला कार्यसमिति की बैठक श्री राम जानकी गोकुल सिंह ठाकुर बाड़ी स्थित सामुदायिक भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार सिन्हा ने की।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक शशि शेखर झा एवं क्षेत्रीय प्रभारी प्राणेश जी मौजूद थे। बैठक में वैक्सीनेशन एवं पर्यावरण संरक्षण मुख्य मुद्दा रहा। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना की चपेट में आने से काफी संख्या में लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में देश विरोधी ताकतें वैक्सीनेशन को लेकर तरह तरह की अफवाह फैला रहे हैं। इस कारण लोग वैक्सीनेशन से कतरा रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के साथ वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने की अपील की। लोगों से भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में सेंटर पर उपस्थित होकर वैक्सीन लेने की अपील की गई। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात सह संयोजक राजेश जैन, सचिन राम, अजय वर्मा, नीरज कुमार वर्मा, राकेश चौरसिया, जिला महामंत्री राजेश रंजन, संजय मोहन प्रभाकर, विशंभर शाह उर्फ मुकेश, जय किशन साह, राकेश सिंह व बृजेश कुमार ने पीएससी माधोपारा केंद्र पहुंचकर पौधारोपण भी किया।

chat bot
आपका साथी