बिना वैक्सीन लिए ही आया सर्टिफिकेट

संवाद सूत्र मुरलीगंज (मधेपुरा) मुरलीगंज में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने में गड़बड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:43 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:43 PM (IST)
बिना वैक्सीन लिए ही आया सर्टिफिकेट
बिना वैक्सीन लिए ही आया सर्टिफिकेट

संवाद सूत्र, मुरलीगंज (मधेपुरा) : मुरलीगंज में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने में गड़बड़झाला का पर्दाफाश हुआ है। मुरलीगंज पीएचसी क्षेत्र में दर्जनों लोगों ने दूसरी डोज ली ही नहीं है, जबकि उनके मोबाइल पर मैसेज आ गया कि यूआर वैक्सीनेटेड। यानी बगैर दूसरी डोज लिए टीकाकरण का प्रमाणपत्र जारी हो गया है। इससे मुरलीगंज स्वास्थ्य विभाग व काम में शामिल कर्मी की लापरवाही साफ नजर आ रही है। मुरलीगंज सीएचसी मे वैक्सीनेशन कार्य में शामिल कर्मी कोविड सूई लगवाने के लिए काल करते हैं। इसके बाद बगैर सूई लिए भी लोगो के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दूसरी डोज कंपलिट का मैसेज भेज दिया जाता है। आखिर स्वास्थ्य विभाग मे इतनी बड़ी गलती कहां से हो रही है। जांच का विषय है। उल्लेखनीय है कि मुरलीगंज प्रखंड के रामपुर गांव के अमित यादव ने इस संबंध चिकित्सा पदाधिकारी मुरलीगंज को पत्र लिखकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बरती गई लापरवाही के संबंध में शिकायत दर्ज कराना चाहा। लेकिन सीएचसी प्रभारी संजीव कुमार ने आवेदन लेने से मना दिया। छात्र नेता अमित कुमार ने बताया कि उनके मोबाइल पर चार दिसंबर को पिताजी योगेंद्र यादव के नाम से दूसरी डोज ले लेने का मैसेज आया। जबकि उन्होंने दूसरी डोज की वैक्सीन नहीं ली है।

chat bot
आपका साथी