लक्ष्मीनियां में कबीर सत्संग समारोह का हुआ आयोजन

संवाद सूत्र चौसा (मधेपुरा) प्रखंड के लक्ष्मीनियां में एक दिवसीय सद्गुरु कबीर सत्संग समारोह क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:12 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:12 PM (IST)
लक्ष्मीनियां में कबीर सत्संग समारोह का हुआ आयोजन
लक्ष्मीनियां में कबीर सत्संग समारोह का हुआ आयोजन

संवाद सूत्र, चौसा (मधेपुरा) : प्रखंड के लक्ष्मीनियां में एक दिवसीय सद्गुरु कबीर सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। सत्संग समारोह को संबोधित करते हुए संत विज्ञान स्वरूप साहब ने कहा कि हम सभी मनुष्य इस संसार मे मोह माया में फंसकर चक्की में आटे की तरह पीस रहे हैं, जहां न तो भक्ति मिल रही है न ही माया। धार्मिक व सत्संग कार्यक्रमों के आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। संत कबीर के संदेश आज भी देश दुनिया के लिए प्रासंगिक है। उन्होंने पूरे देश और विश्व को एक नया विचार और संदेश दिया जिसे जीवन में आत्मसात कर समाज में व्याप्त बुराइयों, आडंबरों, पाखंडों, छुआछूत, भेदभाव व अंधविश्वास की भावना को खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों में गांव के प्रत्येक व्यक्ति को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

झारखंड से आए संत महेंद्र साहब ने अपने प्रवचन में कहा कि समाज को मिली नई दिशा कबीर साहिब के दिए आदेशों व प्रवचनों का परिणाम है। आज अगर कहीं पर भाईचारा, एकता और प्रेम सौहार्द को प्राथमिकता मिलती है तो वह संत कबीर के अमृतरस का नतीजा है। उन्होंने बताया कि संत कबीर ने अपना सारा जीवन समाज की सेवा में समर्पित किया। समाज को नई दिशा देने में अहम योगदान दिया। युवाओं को उनके जीवन के महत्व पर ज्ञान देने के साथ हर जाति व वर्ग के लोगों को सामान्य ²ष्टि बनाए रखने की सीख दी। मौके पर नागेश्वर साहब, प्रमोद साहब, पुलकित साहब, विनोद साहब समेत दर्जनों कबीर के भक्तों ने कार्यक्रम किया।

chat bot
आपका साथी