मृतक के स्वजनों से मिले पप्पू यादव, दी आर्थिक सहायता

संवाद सूत्र पुरैनी (मधेपुरा) जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:02 PM (IST)
मृतक के स्वजनों से मिले पप्पू यादव, दी आर्थिक सहायता
मृतक के स्वजनों से मिले पप्पू यादव, दी आर्थिक सहायता

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पुरैनी प्रखंड की बंशगोपाल पंचायत के बधरा निवासी रोहित कुमार की सड़क दुर्घटना में असमय मौत हो जाने के उपरांत स्वजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया। साथ ही मृतक के पत्नी को 20 हजार रुपये आर्थिक सहायता दी।

इस दौरान युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार रोशन के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में बिहार में गिरती विधि व्यवस्था पर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस वसूली में व्यस्त है। अपराध चरम पर है। वर्तमान समय में प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा देश भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी व गरीबी की मार झेल रहा है। नीति आयोग के रिपोर्ट में बिहार का नाम देश के सबसे गरीब राज्यों में शुमार है। इसके लिए उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित राज्य व केंद्र में बैठे नुमाइंदों को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि आमलोगों का विश्वास व भरोसा स्थानीय प्रशासन व सरकार से उठ चुका है। आम लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं। समाज को सुरक्षित रखकर अपराधियों के भीतर डर पैदा करना पुलिस का मुख्य काम है। परंतु बिहार सरकार पुलिस से राशि वसूली का काम करवा रही है। पुलिस जीटीओ, ट्रैफिक, एमवीआइ, शराब कारोबारी व शराबी के पीछे लगी हुई है। सरकार के इस रवैए से आज समाज में डर का माहौल व्याप्त है। हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है। कार्यालयों में बिना चढ़ावा के कोई काम नहीं होता। वहीं सूबे के हर क्षेत्र में बेखौफ अपराधी रोजाना कहीं न कहीं दिनदहाड़े कभी बैंकों को निशाना बना रहा है तो कहीं किसी की निर्मम हत्या किया जा रहा है। शराबबंदी तब तक खत्म नहीं होगी जब तक चुनाव प्रणाली में संशोधन नहीं किया जाएगा। वार्ड सदस्य से लेकर एमपी एमएलए तक अगर कोई भी शराब पीते हुए पकड़ा जाता है तो उनके आजीवन चुनाव लड़ने पर रोक लगनी चाहिए। मौके पर काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी