वायरल हो रहा वीडियो पूरी तरह फर्जी : रतन

संवाद सूत्र मधेपुरा मुरलीगंज प्रखंड की भतखोड़ा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया रानी सिंह के पि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:57 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:57 PM (IST)
वायरल हो रहा वीडियो पूरी तरह फर्जी : रतन
वायरल हो रहा वीडियो पूरी तरह फर्जी : रतन

संवाद सूत्र, मधेपुरा : मुरलीगंज प्रखंड की भतखोड़ा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया रानी सिंह के पति रतन सिंह को लेकर वायरल हो रहे वीडियो पर मुखिया पति ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

रतन सिंह ने कहा है कि वायरल हो रहा वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। विरोधियों द्वारा साजिश कर यह वीडियो तैयार किया गया है। उन्होंने इस संदर्भ प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन देकर गलत वीडियो संदेश को प्रचारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बीडीओ को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि पंचायत के मुखिया पद पर उनकी पत्नी निर्वाचित हुई हैं। उनके निर्वाचन के बाद विरोधी पक्ष की ओर से साजिश कर उन्हें तरह तरह से फंसाने की कोशिश की जा रही है। वहीं वीडीयो के माध्यम से क्षेत्र की जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश भी की गई है। इसके अलावा उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, राज्य निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी