ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षक नियुक्ति के नाम पर की जा रही ठगी

संवाद सूत्र मधेपुरा द्रुब्या इनरजेटिक पावर इंडिया लिमिटेड लालगंज वैशाली द्वारा ग्रामीण शिक्ष

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 05:52 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 05:52 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षक नियुक्ति के नाम पर की जा रही ठगी
ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षक नियुक्ति के नाम पर की जा रही ठगी

संवाद सूत्र, मधेपुरा : द्रुब्या इनरजेटिक पावर इंडिया लिमिटेड लालगंज वैशाली द्वारा ग्रामीण शिक्षा परियोजना चलाकर जिले के बेरोजगार युवाओं व आम लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में आधा दर्जन शिकायतकर्ताओं ने डीईओ को आवेदन दिया है।

आवेदन में पीड़ित लोगों का कहना है कि यह कंपनी जिले में बेरोजगार युवाओं से शिक्षक नियुक्ति के नाम पर पांच से 10 हजार प्रति शिक्षक लेकर कर रही है। साथ ही यह आम आदमी को ट्यूशन के नाम पर एक सौ से 200 रुपये की मांग की जाती है और कहा जाता है कि यह साल भर बाद 1200 रुपया के हिसाब से छात्रों के एकाउंट में वापस कर दिया जाएगा, लेकिन इस कंपनी का कोई भी कार्यालय जिले भर में कहीं नहीं है। साथ ही शिकायकर्ताओं ने बताया कि इस कंपनी के पास शिक्षा विभाग से किसी भी प्रकार का कोई आदेश प्राप्त नहीं है। उसके बावजूद भी कंपनी का मालिक मनोज कुमार के द्वारा जिले एवं विभिन्न प्रखंड में लोगों की नियुक्ति का लाखों रुपए की अवैध उगाही प्रतिमा विभिन्न प्रखंडों से की जा रही है। शिकायतकर्ताओं ने आवेदन में बताया कि कंपनी का मालिक मनोज कुमार स्वयं को एमडी व अमरदीप कुमार स्वयं को जिला समन्वयक बता रहे हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि विभाग ऐसे लोगों पर हर हाल में कार्रवाई करें ताकि आम लोग ठगी का शिकार नहीं हो सके।

chat bot
आपका साथी