आत्मा को परमात्मा से जोड़ता है योग : राकेश कुमार भारती

संवाद सूत्र सिंहेश्वर (मधेपुरा) योग हमारे शरीर मन व आत्मा के बीच समन्वय स्थापित करता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:12 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:12 PM (IST)
आत्मा को परमात्मा से जोड़ता है योग : राकेश कुमार भारती
आत्मा को परमात्मा से जोड़ता है योग : राकेश कुमार भारती

संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा) : योग हमारे शरीर, मन व आत्मा के बीच समन्वय स्थापित करता है। इसके माध्यम से हम समग्र स्वास्थ्य को प्राप्त कर सकते हैं। उक्त बातें पतंजलि योग समिति, मधेपुरा के जिलाध्यक्ष योग गुरु राकेश कुमार भारती ने कही।

वे सोमवार को अधिकलाल मध्य विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन योगाभ्यास करा रहे थे। यह कार्यक्रम ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि योग विश्व को भारत की बहुमूल्य देन है। आज पूरी दुनिया योग की ओर आकर्षित है और भारत के योग शिक्षक पूरी दुनिया को स्वस्थ बनने में मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग हमें आपस में जोड़ता है। यह शरीर को मन से, आत्मा को परमात्मा से और व्यष्टि को समष्टि से जोड़ता है।

पूर्व कार्यक्रम समन्वयक डा. अमोल राय ने कहा कि युवा राष्ट्र-निर्माता है। युवा सबल होगा, तो समाज व राष्ट्र भी सबल होगा। युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने जीवन में योग को शामिल करें। सीएम साइंस कालेज, मधेपुरा में मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. ललन कुमार ने कहा कि आगे वार्ड नंबर तीन के आम नागरिक भी शिविर में आकर योगाभ्यास करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डा. केपी यादव ने बताया कि शिविर स्थल अधिकलाल महाविद्यालय में प्रत्येक दिन प्रथम सत्र में सुबह आठ-नौ तक योगाभ्यास होना सुनिश्चित है। दूसरे व तीसरे सत्र में प्रत्येक दिन आफिसर परिचर्चा होगी। इसमें मंगलवार को अकादमिक निदेशक डा. एमआइ रहमान युवाओं का मनोविज्ञान विषय पर व्याख्यान देंगे। साथ ही साहित्यकार डा. विनय कुमार चौधरी साहित्य के महत्व पर प्रकाश डालेंगे। संध्या सत्र में उत्तराखंड की डा कविता भट्ट का युवाओं का व्यक्तित्व विकास व दिल्ली के डा. मणिशंकर प्रियदर्शी मौसम परिवर्तन और स्वास्थ्य विषय पर व्याख्यान होगा। अतिथियों का स्वागत एनसीसी आफिसर लेफ्टिनेंट गुड्डू कुमार ने किया। संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डा. सुधांशु शेखर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा विभाग के उपसचिव डा शंकर कुमार मिश्र ने किया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका एलिस, पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी डा. उपेंद्र प्रसाद, डा. शिवनाथ साह, डा.अशोक कुमार, डा. अमरेंद्र, अतिथि व्याख्याता डा. अशोक कुमार, शोधार्थी द्वय सारंग तनय व सौरभ कुमार चौहान, बायोटेक विभाग के प्रणव कुमार, ज्योतिष कुमार, सतीश कुमार, सुभाष कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी