स्वच्छ इंडिया कार्यक्रम के तहत होगा सुंदरीकरण

संवाद सूत्र सिंहेश्वर (मधेपुरा) मधेपुरा कालेज मधेपुरा में युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय द्वारा अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:42 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:42 PM (IST)
स्वच्छ इंडिया कार्यक्रम के तहत होगा सुंदरीकरण
स्वच्छ इंडिया कार्यक्रम के तहत होगा सुंदरीकरण

संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा) : मधेपुरा कालेज मधेपुरा में युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम स्वच्छ इंडिया क्लीन इंडिया का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बिहार व झारखंड के क्षेत्रीय निदेशक पीयूष परांजपे ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छ इंडिया कार्यक्रम के द्वारा हमारे गांव व शहरों का सुंदरीकरण होगा। इसलिए इसमें अधिक से अधिक व्यक्तियों को जुड़ना आवश्यक है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. अभय कुमार कार्यक्रम समन्वयक भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी ने कहा कि यह कार्य लगातार होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि जनसंपर्क पदाधिकारी भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी डा. सुधांशु शेखर ने इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलने के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के उप प्राचार्य डा. भगवान कुमार मिश्रा जी ने कहा कि विश्व में बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने के लिए इस तरह का कार्यक्रम करना अति आवश्यक है। इसमें युवा वर्ग प्रेरित होकर अपना पूर्ण योगदान समाज को देंगे। कार्यक्रम के आयोजक कर्ता व कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की डा. आरती झा ने क्षेत्रीय निवेशक पीयूष परांजपे जीके आगमन पर हर्ष जताते हुए कहा कि वे काफी सरल सहज अनुशासित व सहयोगी व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं। स्वच्छ भारत अभियान को बिना रूके बिना थके तब तक करना है जब तक पूर्ण प्रदूषण मुक्त ना हो जाए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रोफेसर अभय कुमार, प्रोफेसर सच्चिदानंद, प्रोफेसर विनय कुमार झा, डा. मनोज कुमार झा प्रोफेसर ब्रह्मदेव, डा. रूपम कुमारी, डा. भारती कुमारी प्रोफेसर कुमारी किरण, प्रोफेसर भारती कुमारी, वंदना कुमारी, प्रोफेसर रीना सिन्हा, प्रोफेसर नीलू कुमारी, प्रोफेसर लीला कुमारी, प्रोफेसर रत्नाकर भारतीय, प्रोफेसर अर्जुन कुमार, प्रोफेसर सुबोध कुमार, संजय कुमार, रंजीत कुमार, योगेश्वर कुमार, सीताराम, राम कुमार, आर्यन राज, नीतीश कुमार, हेम नंदन कुमार, मु.एजाज, निधि रानी, पायल कुमारी, रीना कुमारी, पूजा कुमारी, खुशबू कुमारी, काजल कुमारी, अमित कुमार सौरभ आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी