दुर्गा मंदिर परिसर में सुबह नौ से रात नौ बजे तक दी जा रही वैक्सीन

मधेपुरा। कोरोना के संक्रमण को पूरी तरह जड़ से मिटाने के लिए सरकारी स्तर से लगातार ट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 06:02 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 06:02 PM (IST)
दुर्गा मंदिर परिसर में सुबह नौ से रात नौ बजे तक दी जा रही वैक्सीन
दुर्गा मंदिर परिसर में सुबह नौ से रात नौ बजे तक दी जा रही वैक्सीन

मधेपुरा। कोरोना के संक्रमण को पूरी तरह जड़ से मिटाने के लिए सरकारी स्तर से लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण कार्य को तेज गति देने के लिए इस बार दुर्गा पूजा के मौके पर पूजा पंडालों में भी टीकाकरण एवं जांच शिविर लगाया गया है।

प्रखंड मुख्यालय स्थित राय ब्रदर्स दुर्गा मंदिर परिसर में टीकाकरण एवं जांच शिविर का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विनय कृष्ण प्रसाद की देखरेख में प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने किया। बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पूजा पंडालों में लगाए गए शिविर का संचालन सुबह नौ बजे से रात के नौ बजे तक विजयादशमी के दिन तक किया जाएगा। लगाए गए शिविर में किसी भी कारणवश अबतक वैक्सीन से वंचित लोगों को वैक्सीन दी जाएगी एवं कोविड जांच भी की जाएगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विनय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि मुख्यालय स्थित राय ब्रदर्स दुर्गा मंदिर श्रद्धालुओं सहित आमलोगों के आवाजाही का प्रमुख स्थान है। यहां भी बड़ी संख्या में लोग पूजा- अर्चना के लिए आते हैं। पूजा पंडालों में आने वाले वैक्सीन से वंचित लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो एवं संक्रमण का खतरा उत्पन्न नहीं हो इसके लिए दुर्गा मंदिर परिसर में शिविर का शुभारंभ किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि पूजा पंडालों में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। शिविर के सफल संचालन के शिफ्ट वाइज मेडिकल टीम की तैनाती की गई। प्रत्येक टीम में एक चिकित्सक,एक एएनएम,एक डेटा आपरेटर एवं जांच कर्मी की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि पूजा पंडालों में जागरूकता से संबंधित पोस्टर-बैनर लगाकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि संक्रमण से संबंधित किसी प्रकार की खतरा उत्पन्न नहीं हो। साथ ही अधिकाधिक लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके।

chat bot
आपका साथी