डाककर्मियों ने शहर में प्रभातफेरी निकालकर दी डाक सेवा की जानकारी

मधेपुरा। डाककर्मियों ने डाक दिवस के मौके पर ग्रामीण डाक जीवन बीमा व डाक जीवन बीमा दिवस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 05:55 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 05:55 PM (IST)
डाककर्मियों ने शहर में प्रभातफेरी निकालकर दी डाक सेवा की जानकारी
डाककर्मियों ने शहर में प्रभातफेरी निकालकर दी डाक सेवा की जानकारी

मधेपुरा। डाककर्मियों ने डाक दिवस के मौके पर ग्रामीण डाक जीवन बीमा व डाक जीवन बीमा दिवस मनाया।

इस मौके पर ग्रामीण डाक सेवा संघ के नेता चंचल यादव ने कहा कि यह डाक दिवस का सुनहरा पल है, क्योंकि ग्रामीण डाक जीवन बीमा व डाक जीवन बीमा में कम प्रीमियम व अधिक बोनस मिलता है। ग्रामीण डाक जीवन बीमा को कोई भी ग्राम्य निवासी करा कर अधिक लाभ ले सकते हैं। डाक जीवन बीमा केवल सरकारी व अ‌र्द्ध सरकारी कर्मचारियों के लिए है। इसमें भी अन्य बीमा से बोनस अधिक व कम प्रीमियम देना पड़ता है। इसी उपलक्ष में मुख्य डाकघर मधेपुरा द्वारा भारत के 75 वां राष्ट्रीय अमृत दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। यह योजना भारत के सभी डाकघरों द्वारा डाक दिवस के रूप में अमृत महोत्सव के दौरान मनाया जा रहा है। विभाग का लक्ष्य है कि ग्रामीण डाक जीवन बीमा ग्रामीण जनता के बीच पहुंचे व कोई भी इससे अछूता नहीं रहे। इसके प्रचार-प्रसार के लिए मुख्य डाकघर के द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया इसमें सहायक डाक अधीक्षक दिनेश्वर साह, मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर सरोजिनी मरांडी, चंचल कुमार, दिनेश प्रसाद यादव, नीमचन सोरेन, अमरदीप, मणि भूषण, कन्हैया लाल, अनिल पासवान, राजदीप ठाकुर, मनबोध, अखिलेश आनंद, बिजल रजक व अन्य डाकघर कर्मी गण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी