220 लोगों को दी गई कोरोना की वैक्सीन

मधेपुरा। सूचना व प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो (एफओबी) भागलपुर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:28 PM (IST)
220 लोगों को दी गई कोरोना की वैक्सीन
220 लोगों को दी गई कोरोना की वैक्सीन

मधेपुरा। सूचना व प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो (एफओबी) भागलपुर के तहत गुरुवार को जिले के सदर प्रखंड के भदौल मध्य विद्यालय परिसर में टीकाकरण जागरूकता अभियान व विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। टीकाकरण अभियान का शुभारंभ जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास ने किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से चलाए गए इस अभियान में कुल 220 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के बचाव के लिए टीकाकरण •ारूरी । उन्होंने सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति के मुफ्त टीकाकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि टीका लेने के बाद भी लोगों को तीन नियमों का पालन करते रहना चाहिए। जैसे कि दो गज की दूरी, मास्क पहनना व हाथ की सफाई करना। इस अवसर पर उपस्थित प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि पूरे प्रखंड में 40 हजार टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। इसे पूरा करने के लिए हर स्तर पर प्रयास चल रहा है।

एफओबी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के रीजनल आउटरीच ब्यूरो, पटना की ओर से राज्य भर में कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मधेपुरा जिले में इस अभियान का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजा आलम ने कहा कि कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा भ्रांतियों को दूर करने के लिए टीकाकरण जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष सरकार, मुरहो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निखत इमाम, अंजेश मनी, जशोदा भारती, आलोक कुमार, एएनएम आशा कुमारी, गुंजन कुमारी, नर्मदा कुमारी व यूनिसेफ के प्रखंड प्रतिनिधि कुंदन कुमार भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी