कोरोना की सभी दवा दुकान में रखें उपलब्ध

मधेपुरा। कोरोना काल में दवा की कालाबजारी रोकने व दुकान में सभी प्रकार की दवा की उपलब्धत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:50 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:50 PM (IST)
कोरोना की सभी दवा दुकान में रखें उपलब्ध
कोरोना की सभी दवा दुकान में रखें उपलब्ध

मधेपुरा। कोरोना काल में दवा की कालाबजारी रोकने व दुकान में सभी प्रकार की दवा की उपलब्धता को लेकर एडीएम बिरजू दास व ड्रग इंस्पेक्टर सुनीता कुमारी दवा दुकान की जांच की। बाजार स्थित नीरज मेडिकल एजेंसी में पहुंचकर दवा उपलब्ध की स्थिति की जानकारी ली। जांच के दौरान कोरोना से संबंधित ग्रुप के 12 दवा मेडिकल स्टोर में उपलब्ध मिला। जबकि अन्य दवा उपलब्ध करने का निर्देश मेडिकल स्टोर के संचालक जवाहर झा को दिया। एडीएम में बताया कि बिहार सरकार के आदेशानुसार व डीएम के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। ऐसी शिकायत मिल रही थी कि कुछ मेडिकल स्टोर वाले कोरोना से संबंधित दवाइयों को ऊंचे दामों में बेच रहे हैं। साथ कोरोना की दवाई समुचित मात्रा में उपलब्ध नहीं है। दुकानदारों से कहा गया है कि कोरोना से संबंधित दवा हर हाल में उपलब्ध रहे। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि कोरोना में 19 ग्रुप की दवाई दी जा रही है। दवा सभी मेडिकल स्टोर वाले पर्याप्त मात्रा में रखे और उचित मूल्य पर ही लोगों को दें। उन्होंने सभी मेडिकल स्टोर वालों को संकट की घड़ी में बेहतर सुविधा देने की अपील की। मौके पर जांच के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर चंद्रकांत झा, केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष अरविद सिंह, चंद शेखर चौधरी, अमित रंजन, अमित सिंह, सुभाष कुमार, संजीव यादव एवं अन्य मेडिकल के संचालक मौजूद थे।

यह दवाई है जरूरी कोरोना में पारासिटामोल, एजीथरोमाइसीन, डॉक्सीसाइक्लिन, मल्टीविटामिन, विटामिन सी, डी, जिक, डेक्सोना, वीटी डी, मेंथायल प्रोडीसोलोन, नेबुलाइजर, लिवो सिट्राजिन, आइडोमेट्रीन, फेवीफ्लु, मास्क 95, पीपीई कीट, हाइपरटेंशन ड्रग, डायबिटीज ड्रग, रेमडेसिविर, सिफ्लाक्सीन कुल 19 दवा का इस्तेमाल किया जाता है।

chat bot
आपका साथी