साजिश के तहत पूर्व सांसद को किया गया गिरफ्तार

मधेपुरा। कोरोना महामारी के इस दौर में जरूरतमंद लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाने वाले पूर्व सा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:24 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:24 AM (IST)
साजिश के तहत पूर्व सांसद को किया गया गिरफ्तार
साजिश के तहत पूर्व सांसद को किया गया गिरफ्तार

मधेपुरा। कोरोना महामारी के इस दौर में जरूरतमंद लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाने वाले पूर्व सांसद

सह जाप संरक्षक पप्पू यादव को साजिश के तहत पुराने मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उनकी गिरफ्तारी से मधेपुरा सहित राज्य भर के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पूर्व सांसद की गिरफ्तारी पर आक्रोश जताते हुए जाप के वरीय नेता सह बालम गढि़या पंचायत के मुखिया डॉ. अनिल अनल ने कहा कि पूर्व सांसद सह जाप संरक्षक को वीरपुर जेल में रखा गया है, जहां पर्याप्त सुविधा तक उपलब्ध नहीं है। वीरपुर जेल में ना तो पीने का शुद्ध पानी है ना ही शौचालय की सुविधा उपयुक्त है। विवि में अतिथि शिक्षकों की शैक्षणिक गतिविधियों की होगी समीक्षा

मधेपुरा। बीएन मंडल विश्वविद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की शैक्षणिक गतिविधियों की अब समीक्षा होगी। इस संबंध में विवि अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों व पीजी विभागों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के संपूर्ण विवरणी की मांग की गई है। शिक्षा विभाग के निर्देश पर विवि के कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद ने अंगीभूत कॉलेज के प्राचार्यों व स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर वांछित फॉर्मेट में कार्यरत सभी अतिथि शिक्षकों का विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसमें मुख्य रूप से अतिथि शिक्षक का नाम, विषय, नियुक्ति तिथि, पत्रांक दिनांक सहित, योगदान की तिथि, वर्ग संचालन के साथ कार्य संतोषप्रद है या असंतोषप्रद से संबंधित अन्य सूचना मांगी गई है। इससे पहले बता विवि ने यह जानकारी राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में मांगा है। डॉ. आनंद यूजीसी केयर लिस्टेड जर्नल के समीक्षक मनोनीत

मधेपुरा। बीएन मंडल विवि अंतर्गत एमएलटी कॉलेज, सहरसा के अतिथि सहायक प्राध्यापक (रसायनशास्त्र) डॉ. आनंद मोहन झा को यूजीसी केयर लिस्टेड जर्नल इंटरनेशनल जर्नल ऑफ लाइफसाइंस एंड फार्मा रिसर्च का समीक्षक मनोनीत किया गया है। यह काफी महत्वपूर्ण शोध पत्रिका है। इसका उद्देश्य एशिया व अन्य देशों में लाइफ साइंस और फार्मा के सभी क्षेत्रों में उच्च गुणवता वाले शोध प्रकाशित करना है। चयन समिति ने डॉ. झा के प्रोफाइल, शिक्षण कार्य, शोध कार्य के आधार पर इन्हें समीक्षक मनोनीत किया। साथ ही एडिटोरियल बोर्ड का सदस्य भी बनाया है। समीक्षक मनोनयन के बाद उन्होंने कुछ अंतरराष्ट्रीय देशों के शोधकर्ताओं द्वारा भेजे गए शोध पत्रों की समीक्षा भी की है।

बताया जाता है कि अब तक डॉ. झा के 17 से अधिक शोधपत्र अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुए हैं। इनमें प्रमुख टेलर एंड फ्रांसिस के सुप्रामोलीक्यूलर केमेस्ट्री जर्नल, हेटेरोसाइक्लिक लेटर्स, इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ लाइफ साइंस एंड फार्मा रिसर्च, जर्नल आफ बायोलॉजिकल एंड केमिकल क्रानिकल्स, एशियन जर्नल ऑफ केमेस्ट्री, इंडियन जर्नल ऑफ हेटरोसाइक्लिक केमेस्ट्री शामिल हैं। उन्होंने 15 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय सेमिनार के अलावा 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय वेबीनार में भाग लिया है।

chat bot
आपका साथी