लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर उदाकिशुनगंज व चौसा में दुकानें सील

मधेपुरा। अनुमंडल मुख्यालय के मुख्य बाजार में सोमवार को प्रशासन ने लॉकडाउन उल्लंघन के मामले

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 10:43 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 10:43 PM (IST)
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर उदाकिशुनगंज व चौसा में दुकानें सील
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर उदाकिशुनगंज व चौसा में दुकानें सील

मधेपुरा। अनुमंडल मुख्यालय के मुख्य बाजार में सोमवार को प्रशासन ने लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में दो दुकानें सील कर दी। मुख्यालय के गायत्री मोबाइल सेंटर और संतोष साह की इलेक्ट्रॉनिक दुकान सील की गई। इन दोनों दुकानदार पर लॉकडाउन उल्लंघन का आरोप लगा है। बीडीओ प्रभात केसरी और सीओ विजय कुमार राय ने कार्रवाई करते हुए बताया कि दुकानदार लॉकडाउन अवधि में दुकान खुली थी।

चौसा : लॉकडाउन को सफल बनाने को लेकर प्रखंड प्रशासन के अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं। अधिकारियों की टीम बाजार के लोगों से लॉकडाउन नियमों का पालन करने का अपील की। इस दौरान लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने का आरोप मे दो दुकानों को सील कर दिया। सीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि चौसा बाजार स्थित ताज इलेक्ट्रॉनिक व शंकर बर्तन दुकान को लॉकडाउन नियम का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया है। अगले आदेश तक के लिए इन दुकानों को सील कर दी गई है। तीन माह से शिक्षकों को नहीं मिला वेतन

मधेपुरा। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने कहा कि शिक्षा विभाग की लापरवाही से जिले के शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन नहीं मिल पाने

के कारण शिक्षकों की हालत दयनीय है। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को संघ द्वारा मासिक वेतन व नव प्रशिक्षित शिक्षकों के लंबित एरियर की मांगों के संदर्भ में कई बार ईमेल के माध्यम और भौतिक रूप से अवगत कराया गया, लेकिन विभाग द्वारा इस दिशा में सकारात्मक पहल नहीं की गई। ऐसे में ईद जैसे महत्वपूर्ण पर्व में शिक्षकों को वेतन के लाले पड़े हैं। उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर जिले के समग्र शिक्षा एवं बिहार सरकार द्वारा संपोषित शिक्षक- शिक्षिकाओं के मासिक वेतन तथा एरियर का भुगतान नहीं किया गया तो लॉकडाउन समाप्त होते ही शिक्षा विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी