बाजार की सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रतिनियुक्त किए गए दंडाधिकारी

मधेपुरा। अनुमंडल मुख्यालय में सड़क की अतिक्रमित जमीन को खाली कराने के लिए प्रशासन ने कमर क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 11:35 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 11:35 PM (IST)
बाजार की सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रतिनियुक्त किए गए दंडाधिकारी
बाजार की सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रतिनियुक्त किए गए दंडाधिकारी

मधेपुरा। अनुमंडल मुख्यालय में सड़क की अतिक्रमित जमीन को खाली कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। प्रशासन अतिक्रमण को लेकर पूरी तरह सख्त है। इसे लेकर पूर्व में अनुमंडल पदाधिकारी ने स्थानीय व्यवसायी संघ के सदस्य और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। इसमें स्वेच्छा से अतिक्रमित जमीन को खाली करने पर विचार किया गया था। उसके बाद कुछ दुकानदारों ने खुद से सड़क की जमीन पर से दुकान हटा लिया। यद्यपि कुछ दुकानदार सड़क की जमीन पर से दुकान नहीं हटाया। ऐसे में अनुमंडल पदाधिकारी ने एक आदेश जारी किया है। इसमें अतिक्रमण खाली कराने केलिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति है। प्रतिनियुक्त अधिकारियों में अंचलाधिकारी विजय कुमार राय, पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता विजय कुमार, थाना के एएसआई कामेश्वर पांडे को शामिल किया गया है। थानाध्यक्ष को जरूरी निर्देश दिया गया है। आदेश पत्र में कहा गया है कि उदाकिशुनगंज मुख्यालय के बाजार में पथ निर्माण प्रमंडल विभाग द्वारा निर्मित सड़क के दोनों किनारे दुकानदारों द्वारा सड़क को अतिक्रमण कर दिया गया है। इस कारण आए दिन मुख्य बाजार में जाम की समस्या बनी हुई रहती है। जाम के कारण अनावश्यक रूप से दुर्घटना घटित होती रहती है। इस मामले को लेकर स्थानीय व्यवसायिक संघ और दुकानदारों के साथ बैठक कर स्वेच्छा से अतिक्रमित सड़क के दोनों किनारे को खाली करने का निर्देश दिया गया था। जबकि कुछ दुकानदारों ने स्वेच्छा पूर्ण अतिक्रमण वाली जगह को खाली कर दिया है। लेकिन कुछ दुकानदार जबरन सड़क पर कब्जा जमाए हुए हैं। जिसको लेकर उदाकिशुनगंज एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने दुकानदारों द्वारा सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण मुक्त कराए जाने को लेकर सीओ विजय कुमार राय और पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता विजय कुमार को प्रभारी दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त कर दरोगा कामेश्वर पांडे को साथ में रहकर अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया है। साथ हीं उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह को निर्देश दिया गया है कि प्रतिनियुक्त प्रभारी दंडाधिकारी के साथ महिला पुलिस बल सहित चार पुलिसकर्मी को साथ लेकर अतिक्रमण मुक्त तिथि को भ्रमण सील रहने का निर्देश दिया गया है। एसडीएम ने प्रतिनियुक्त प्रभारी दंडाधिकारी को आदेश दिया है कि एक मार्च को अतिक्रमण स्थल पर पहुंचकर अतिक्रमण को विधिवत मुक्त कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में यदि किसी व्यक्ति द्वारा बाधा उत्पन्न की जाती है तो उसके विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी