एनएच निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की बाधाओं को 15 दिनो में करें दूर : डीएम

मधेपुरा। फुलौत डाकबंगला चौक से बिहपुर तक पुल निर्माण और बिहपुर से वीरपुर तक बनने वाली

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:08 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:08 PM (IST)
एनएच निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की बाधाओं को 15 दिनो में करें दूर : डीएम
एनएच निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की बाधाओं को 15 दिनो में करें दूर : डीएम

मधेपुरा। फुलौत डाकबंगला चौक से बिहपुर तक पुल निर्माण और बिहपुर से वीरपुर तक बनने वाली एनएच 106 निर्माण कार्य में भूमि अधिग्रहण में जो भी बाधाएं उत्पन्न आ रही हैं उसे अधिकारी 15 दिनों तक में निपटा लें। भूमि अधिग्रहण शिविर का बुधवार को डीएम श्याम बिहारी मीणा, उदाकिशुनगंज एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा, डीसीएलआर सहित अन्य अधिकारी ने जायजा लिया।

भूमि अधिग्रहण शिविर में जमीन दाताओं से वार्तालाप करते हुए डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश है कि 15 दिनों के अंदर भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों की समस्या को सुनते हुए मुझे निदान करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि किसान आपसी सहमति से विवादों को सुलझाते हुए मुआवजा राशि का भुगतान करा लें। अन्यथा विवादित रैयत का मुआवजा राशि कोर्ट में जमा हो जाएगा। बिहपुर से वीरपुर भाया उदाकिशुनगंज तक बनने वाली एनएच 106 की निर्माण कार्य में अधिग्रहण होने वाली जमीन के कागजातों को अपटूडेड करने के लिए संबंधित किसानों को जानकारी दिया। डीएम ने पुल और एनएच निर्माण कार्य में अधिग्रहण होने वाले भूधारी किसानों अपना पूरा कागजात के साथ शिविर में आने को कहा गया था। उन्होंने बताया कि किसान जमीन के खाता, खेसरा, रकवा के अनुसार रशीद कटाने और मुआवजे की प्रकिया को लेकर आवेदन करने की जानकारी के साथ उत्पन्न हो रही समस्या निराकरण करा लें। किसान आपस में समझौता हो जाता है तो भुगतान कराने में अधिकारियों को आसानी हो जाएगी। हम चाहते हैं कि अंत तक किसान को आपसी सहमति निकाल कर शिविर के माध्यम से अधिकारी उस निदान को निकालेगें। उन्होंने बताया कि अधिकरण में विलियम होने के कारण भू-स्वामी पुरी तरह सजग नहीं है। राजस्व कर्मचारी कपिलदेव पासवान ने कहा कि एनएच निर्माण कार्य में अधिग्रहण होने वाली जमीन के कागजात को अपटूडेड होना अनिवार्य है। जमीन के कागजात अपटूडेड रहने से किसानों को मुआवजा राशि उठाव करने में सहूलियत होगी। डीएम नेम मौजूद जनप्रतिनिधियों को भी अधिग्रहण कराने में किसानों को समझाने की बात कही। मौके पर सीओ राकेश कुमार सिंह, आलमनगर सीओ अभय कुमार, जिला परिषद सदस्य अनिकेत कुमार मेहता, मुखिया बबलू ऋषिदेव, समाजसेवी अरुण सिंह सहित, बैजनाथ प्रसाद सिंह, गोपाल प्रसाद यादव, तुलानंद राय पूर्व मुखिया रामदेव मेहता आदि दर्जनों किसान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी