नहर में कचरा फेंके जाने की स्थिति करें स्पष्ट : एसडीएम

मधेपुरा। अनुमंडल क्षेत्र की नहरों में अब कचरा नहीं फेंका जाएगा। यदि कोई कचरा फेंकते पक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 05:55 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 05:55 PM (IST)
नहर में कचरा फेंके जाने की स्थिति करें स्पष्ट : एसडीएम
नहर में कचरा फेंके जाने की स्थिति करें स्पष्ट : एसडीएम

मधेपुरा। अनुमंडल क्षेत्र की नहरों में अब कचरा नहीं फेंका जाएगा। यदि कोई कचरा फेंकते पकड़ा गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार सिन्हा सख्त हैं।

उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी ने एक आदेश पत्र जारी किया है। इसमें अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है कि नहरों में कचरा फेंके जाने को लेकर दो दिनों में स्थिति स्पष्ट करें। अंचलाधिकारी से कहा गया है कि मामले का निस्तारण कर दो दिनों में रिपोर्ट समर्पित करें। दरअसल अनुमंडल पदाधिकारी ने 26 नवंबर को नहरों में कचरा फेंके जाने को लेकर दैनिक जागरण सामाचार पत्र में प्रकाशित खबर पर गंभीर हुए।

उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए निर्देश पत्र जारी किया है। खबर में जिक्र किया गया कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र से होकर गुजरने वाली नहरें इन दिनों कचरा से भरा हुआ है। मुख्यालय के सरयुग चौक व पटेल चौक के बीच व वायपास जानें वाली कॉलेज चौक सड़क के नहर पुल के पास दोनों तरफ आसपास के प्राइवेट निजी क्लीनिक, गैरेज, दुकान अन्य जगह का कचरा सुबह से लेकर देर रात तक लोगों के द्वारा फेंका जाता है। इससे कि बीच बाजार में बीमारी फैलने की भी आशंका है। वहीं बरसात के समय में नहर का पानी टूट कर का किसानों के खेत में भर जाता है। पुला के पास कचरा नहर के किनारे इतना ज्यादा हो गया है कि जल्द अगर सफाई नहीं कराया गया तो नहर टूट जाएगा।

chat bot
आपका साथी