राजेंद्र चौक सहित एक दर्जन स्थानों पर जांच केंद्र

खगड़िया। कोरोना की रोकथाम को ले अधिक से अधिक लोगों की जांच किए जाने की योजना को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:29 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:13 AM (IST)
राजेंद्र चौक सहित एक दर्जन स्थानों पर जांच केंद्र
राजेंद्र चौक सहित एक दर्जन स्थानों पर जांच केंद्र

खगड़िया। कोरोना की रोकथाम को ले अधिक से अधिक लोगों की जांच किए जाने की योजना को लेकर अब भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर भी जांच केंद्र खोले जा रहे हैं। जिसके तहत गुरुवार को जिला मुख्यालय में भी कई जगहों पर कोविड-19 जांच केंद्र खोले गए। राजेंद्र चौक के समीप गुरुवार को जांच केंद्र का उद्घाटन डीडीसी अभिलाषा शर्मा ने किया। इस अवसर पर सदर अस्पताल प्रबंधक शशिकांत के साथ अन्य चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे। डीडीसी ने कहा कि कोरोना की रोकथाम को लेकर अधिक से अधिक जांच होना आवश्यक है। जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से हर चौक- चौराहे व प्रमुख स्थलों पर जांच केंद्र खोले जा रहे हैं। ताकि लोग सुविधा के अनुसार कहीं भी जांच करा सकें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर सभी नियमों का पालन भी आवश्यक है। मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी और हाथ की सफाई करें। इधर मानसी, गोगरी, परबत्ता सहित कई जगहों पर भी जांच केंद्र खोले गए।

chat bot
आपका साथी