लगातार हो रहे कटाव से लोगों को आवाजाही में बढ़ी परेशानी

मधेपुरा। प्रखंड की विभिन्न पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क जर्जर है। सड़क जर्जर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:34 PM (IST)
लगातार हो रहे कटाव से लोगों को आवाजाही में बढ़ी परेशानी
लगातार हो रहे कटाव से लोगों को आवाजाही में बढ़ी परेशानी

मधेपुरा। प्रखंड की विभिन्न पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क जर्जर है। सड़क जर्जर होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं सड़क मार्ग पर पुल के समीप बने एप्रोच पथ का कटाव जानलेवा बन गया है। कुमारखंड भाया रौता मधेपुरा सड़क मार्ग पर में रौता एवं रानीपट्टी पुल में एप्रोच का कटाव होने से आवाजाही के दौरान हमेशा दुर्घटना की आशंका सताती रहती है। साथ ही कुमारखंड से भाया रौता, रानीपट्टी, बेलारी, महेशवा, शकरपुर के रास्ते मधेपुरा को जोड़ने वाली सड़क मार्ग रौता एवं रानीपट्टी लोहा पुल के एप्रोच में कटाव शुरू होने जाने से दर्जनों जगह पर सड़क जर्जर होता जा रहा है। वहीं रानीपट्टी चौक के समीप सडक का कटाव व चौक पर सड़क में जलजमाव के कारण स्थिति दयनीय होती जा रही है। लगातार सड़क के हो रहे कटाव को ले अब तक किसी प्रकार का पहल नहीं किया गया है। स्थानीय सुबंधु दास, नोज झा, दीपक कुमार, पंसस शम्भू यादव, अमरेन्द्र कुमार, खिलेश कुमार अकाली, रवि रंजन, नीतीश ठाकुर, नीरज झा, हरिओम यादव, पवन यादव, रौशन यादव, रूपक दास, कृष्णानन्द झा, भूषण कुमार, बालेश्वर यादव, बिकास दास सहित अन्य ने बताया कि सड़क के कटाव को ले मिट्टी एवं पत्थर डालकर बचाने का प्रयास किया गया। लेकिन गहराई अधिक होने के कारण कटाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर गुहार लगाई गई है। लेकिन कोई ठोस पहल नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जल्द पहल नहीं किए जाने के बाद पूरा सड़क मार्ग कटाव के कारण नदी में समा जाएगा।

chat bot
आपका साथी