सड़क किनारे कचरा फेंके जाने से वाहनों चालकों को होती है परेशानी

मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र में कड़ामा से आलमनगर जाने वाली भागीपुर स्थित पीडब्ल्यूडी सड़क कई जगह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 05:12 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:50 PM (IST)
सड़क किनारे कचरा फेंके जाने से वाहनों चालकों को होती है परेशानी
सड़क किनारे कचरा फेंके जाने से वाहनों चालकों को होती है परेशानी

मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र में कड़ामा से आलमनगर जाने वाली भागीपुर स्थित पीडब्ल्यूडी सड़क कई जगहों पर जर्जर हो चुकी है। सड़क के मैनेजमेंट के नाम पर भी खानापूर्ति हो रही है।

पीडब्ल्यूडी सड़ के किनारे लोगों के द्वारा कचरा रख दिए जाने से आवाजाही में राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। जाम भी लगता है। इस सड़क मार्ग से पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, भागलपुर, खगड़िया तक वाहनों का परिचालन होता है, लेकिन सड़क के किनारे कचरा व गोबर रख दिए जाने से अक्सर साइड लेने के चक्कर में वाहन दुर्घटनाएं जाती हैं। इसको लेकर विभाग के द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है।

इस बावत पीडब्ल्यूडी के कनीय अभियंता विजय कुमार ने बताया की अतिक्रमण के लिए जिलाधिकारी को आवेदन दिया गया है।

chat bot
आपका साथी