नगर परिषद की समस्या को लेकर जाप ने उठाई आवाज, एसडीएम को सौंपा मांग पत्र

मधेपुरा। जनअधिकार युवा परिषद के रंजन नवीन और अमन कुमार रितेश ने मधेपुरा नगर परिषद के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:42 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:11 AM (IST)
नगर परिषद की समस्या को लेकर जाप ने उठाई आवाज, एसडीएम को सौंपा मांग पत्र
नगर परिषद की समस्या को लेकर जाप ने उठाई आवाज, एसडीएम को सौंपा मांग पत्र

मधेपुरा। जनअधिकार युवा परिषद के रंजन नवीन और अमन कुमार रितेश ने मधेपुरा नगर परिषद के विभिन्न समस्याओं को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को लेकर मांग पत्र सौंपा। इसमें उन्होंने कहा कि नगर परिषद के 26 वार्ड में जीविका और वार्ड पार्षद द्वारा राशन कार्ड का आवेदन लिया गया। लेकिन आज तक एक भी राशन कार्ड किसी वार्ड में वितरण नहीं किया गया। बिहार सरकार के आदेशानुसार हर चिन्हित गरीब परिवार को 1000 रुपया मिलना था। लेकिन आज तक नहीं मिला। उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र को तत्काल सेनिटाइज के साथ बिलीचिगं पाउडर छिड़काव करने और मास्क एवं साबुन का वितरण करने की मांग की। मौके पर युवा परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अनिल अनल, जाप छात्र परिषद जिला अध्यक्ष रोशन कुमार बिट्टू ने कहा कि मधेपुरा में आजतक कोई ऐसा योजना नहीं है। इसमें बगैर दलालों के इशारे से काम हो। मौके पर नगर अध्यक्ष युवा परिषद् युवा रंजन उर्फ नवीन, युवा परिषद् प्रदेश उपाध्यक्ष मुखिया डॉ. अनिल अनल, विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश, कौंसिल राजु कुमार, जिला अध्यक्ष रोशन कुमार बिट्टू, ललटू यादव, निगम राज, समाजसेवी सामंत यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी