पूर्व जिप सदस्य के घर चोरी
पूर्व जिप सदस्य के घर चोरी
मधेपुरा। थाना क्षेत्र के रामपुर लाही निवासी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य के घर से बुधवार की रा
Publish Date:Thu, 22 Oct 2020 06:05 PM (IST) Author: Jagran
मधेपुरा। थाना क्षेत्र के रामपुर लाही निवासी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य के घर से बुधवार की रात चोरों ने लाखों रुपये का समान चोरी कर ली।
पीड़िता पूर्व जिला परिषद सदस्य रूणा देवी ने बताया कि वह लोग पिछले कई दिनों से घर पर नहीं थी। गुरुवार की सुबह जब अचानक घर आई तो देखा कि उनके दरवाजे का ताला नहीं है। जब अंदर घर गया तो गोदरेज, ट्रक, बक्शा टूटा हुआ था। घर में कपड़ा बिखरा हुआ था। जब समान का खोजबीन करने लगा तो पाया कि एक लाख 15 हजार नगदी सहित जेवरात, आवश्यक कागजात, प्रमाण पत्र, कपड़ा, बर्तन सहित करीब छह लाख का समान चोरों ने चुरा लिया। वहीं रामपुर लाही सिराजुद्दीन ने थाना में आवेदन देकर बताया कि उनके दुकान में बुधवार की चोरों ने चोरी कर ली है।