उर्वरक की कालाबाजारी रोकने के लिए कई प्रखंडों में की गई छापेमारी
मधेपुरा। जिले में खाद की कालाबाजारी की सूचना मिलने पर रविवार को जिला कृषि पदाधिकारी राज
मधेपुरा। जिले में खाद की कालाबाजारी की सूचना मिलने पर रविवार को जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने टीम गठित कर कई प्रखंडों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों की जांच की गई। उर्वरक लेने आए किसानों से भी अधिकारियों की टीम ने बात की। छापेमारी के दौरान दुकानदार की स्टॉक पंजी की भी जांच की गई। स्टॉक पंजी दुरूस्त नहीं पाए जाने पर दुकानदारों को कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। जिला कृषि पदाधिकारी ने जांच के दौरान कहा कि किसानों को पॉश मशीन से खाद नहीं बेचने वाले दुकानदारों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाद कालाबाजारी के बारे में अभी तक किसान स्पष्ट रूप से नहीं बता रहे हैं। कहीं किसानों से निर्धारित मूल्य से अधिक लेने वाले दुकानदारों पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। जिला कृषि पदाधिकारी ने शंकरपुर और कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के कई दुकानों की जांच की।
छापेमारी की सूचना पर मचा हड़कंप उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों में हो रही छापेमारी की सूचना से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। बिना लाइसेंस के दुकान चलाने वाले खाद दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर रखा था। ग्वालपाड़ा में अधिक गड़बड़ी पाई गई। ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में मधेपुरा सदर के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार तांती व सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण मुरारी कुमार ने जांच की। जांच के क्रम में ग्वालपाड़ा के रेशना बाजार में खाद विक्रेता नंदन कुमार के ने स्टॉक पंजी नहीं दिखाई गई। पॉश मशीन भी बंद थी।
कंट्रोल रूम का हुआ गठन जिले में उवर्रक की कालाबाजारी को रोकने को लेकर प्रशासनिक सख्ती बढ़ा दी गई है। जिला कृषि कार्यालय की ओर से किसानों को पर्याप्त मात्रा उवर्रक की उपलब्धता निर्धारित दर सुनिश्चित करने को लेकर कंट्रेल रूम का गठन किया गया है। कंट्रोल में कृषि विभाग के एक अधिकारी की प्रतनियुक्ति की गई है। वहीं कंट्रोल रूम का नंबर 9006801627 भी किसानों के लिए सार्वजनिक किया गया है। किसान इस नंबर पर उवर्रक मिलने में हो रही दिक्कत की शिकायत कर सकते हैं। कोट जिले में उर्वरक की कोई किल्लत नहीं है। किसानों से निर्धारित मूल्य से अधिक नहीं लेना है। ऐसा करने वाले उर्वरक विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द किया जाएगा। किसानों से अगर किसी दुकानदार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक लिया जा रहा है,तो इसकी शिकायत कंट्रेल रूम के नंबर पर करें। तत्काल उस पर कार्रवाई होगी। -राजन बालन, जिला कृषि पदाधिकारी, मधेपुरा