शिविर में बच्चों का किया गया स्वास्थ्य जांच

मधेपुरा। माया विद्या निकेतन नयानगर मदनपुर में रोटरी क्लब द्वारा बच्चों के बीच हेल्थ चेकअप कैंप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 01:04 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 01:04 AM (IST)
शिविर में बच्चों का किया गया स्वास्थ्य जांच
शिविर में बच्चों का किया गया स्वास्थ्य जांच

मधेपुरा। माया विद्या निकेतन नयानगर मदनपुर में रोटरी क्लब द्वारा बच्चों के बीच हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं का विभिन्न प्रकार का चेकअप कर उपयोगी सलाह दी गई। इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर निजी विद्यालय संघ की जिला सचिव सह विद्यालय की संचालिका चंद्रिका यादव ने रोटरी क्लब के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि क्लब का यह प्रयास सराहनीय है। इससे जहां छात्र छात्राओं को उचित समय में सही मार्गदर्शन मिलेगा। वहीं स्वस्थ समाज के निर्माण में गति आएगी। उन्होंने कहा की विद्यालय के लिए यह एक प्रकार का सुअवसर है कि अलग अलग क्षेत्रों के डॉक्टर एक साथ बच्चों के बीच उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित है। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. अमित आंनद ने कहा कि रोटरी क्लब का यह प्रयास समाज को स्वस्थ रखने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित छात्रों से कहा कि समुचित आहार लेने से तन और मन से स्वस्थ रहता है। रोटरी क्लब के सचिव पीके मधुकर ने कहा कि सफल जिदगी जीने के लिए यह जरूरी है कि पूर्ण रूप से स्वस्थ रहा जाए। समुचित भोजन के साथ दूध का प्रयोग कर हड्डी की परेशानियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बच्चों के बीच बीमारी और अन्य परेशानियों का मुख्य वजह उनका समुचित भोजन नहीं लेना है। छात्राओं को दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. प्राची ने कई टिप्स दिए। इस अवसर उन्होंने कहा कि साफ और मजबूत दांत के लिए हमेशा सजग रहने की जरूरत है। मौके पर डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. नीरव निशांत, डॉ. दिवांशु, डॉ. प्राची आंनद, डॉ. दीपक, डॉ. राकेश रौशन मौजूद थे। रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष विधानचंद्र ने कहा कि इस प्रकार के कैंप को आगे भी जारी रखते हुए अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन सिंह राठौर ने किया। मौके पर विद्यालय के उप प्राचार्य मदन कुमार, शिक्षक चंद्रशेखर, आलोक कुमार,वर्षा दधीचि, राखी, प्रवीण, अंशु, कुंदन, चन्दन, जय शंकर सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी