बिना निबंधित विद्यालयों में बीपीएल का 'खेल'

मधेपुरा। जिले में अब तक मात्र 19 विद्यालयों का ही निबंधन नियमित है। शिक्षा विभाग ने बीपीएल में नामांकित बच्चों को पढ़ाई के लिए सरकार की ओर से दी जाने वाली अनुदान की राशि 62 विद्यालयों को निर्गत किया है। ऐसे में करीब डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान होगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:56 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:56 PM (IST)
बिना निबंधित विद्यालयों में बीपीएल का 'खेल'
बिना निबंधित विद्यालयों में बीपीएल का 'खेल'

मधेपुरा। जिले में अब तक मात्र 19 विद्यालयों का ही निबंधन नियमित है। शिक्षा विभाग ने बीपीएल में नामांकित बच्चों को पढ़ाई के लिए सरकार की ओर से दी जाने वाली अनुदान की राशि 62 विद्यालयों को निर्गत किया है। ऐसे में करीब डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान होगा।

मालूम हो कि निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को मुफ्त पढ़ाने का निर्देश है। इसकी राशि सरकार की ओर से विद्यालय को दी जाती है। प्रत्येक विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार के तहत 25 प्रतिशत बच्चों का नामांकन होना है, लेकिन विभाग ने बिना जांच किए ही 43 ऐसे विद्यालयों को भी राशि निर्गत करने का आदेश दिया है जो निबंधित हैं ही नहीं। विभाग के इस अजीबो-गरीब निर्णय की चर्चा जोरों पर है।

मालूम हो कि बिना नियमित निबंधन वाले स्कूल को भी बीपीएल की राशि देने की तैयारी हो रही है। मामला का तूल पकड़ता देख शिक्षा विभाग के अधिकारी अब अपना पल्ला झाड़ने में लगा है। जिले में हैं 120 प्रस्वीकृत निजी विद्यालय जिले में इस समय 120 प्रस्वीकृत निजी विद्यालय हैं। इसमें 31 विद्यालयों को पिछले साल जून में प्रस्वीकृति मिली थी। इसमें 158 विद्यालय ने प्रस्वीकृति के लिए आवेदन दिए थे, लेकिन मात्र 31 को ही स्वीकृति मिली थी। सभी को तीन वर्षो के लिए प्रस्वीकृति मिली थी। पिछले साल जून में ही कमेटी की बैठक में स्वीकृति विद्यालयों के रेनवल पर भी चर्चा हुई थी। चर्चा के बाद 62 में मात्र 19 स्कूलों को रेनवल किया गया।

1717 छात्रों को राशि देने की सूची तैयार शिक्षा के अधिकार (आरटीइ) के तहत निजी स्कूलों में वैसे छात्रों को नामांकन का नियम है कि जो अपवंचित वर्ग के बच्चे है। इसके तहत बीपीएल कार्ड धारक, कमजोर वर्ग के बच्चे अब इस एक्ट के तहत प्रवेश पा सकते हैं। इस एक्ट के तहत प्रथम वर्ग में ऐसे बच्चों को नामांकन मिलेगा। इस योजना के तहत 2017-18 की लिस्ट के अनुसार एसबी रेसिडेंसियल स्कूल में 97, मधेपुरा स्थित सन साइन एकेडमी में 91 तथा तुलसी पब्लिक स्कूल में 80 बच्चों का नामांकन हुआ है। जबकि हाली क्रास स्कूल व किरण पब्लिक स्कूल में ऐसे बच्चों की संख्या 40 से कम है। वहीं जारी सूची में कई ऐसे प्रस्वीकृत स्कूल हैं जिसमें रिकार्ड संख्या में बीपीएल बच्चों नामांकित है।

कोट अभी ऐसे स्कूलों की सूची बनाई जा रही है। किसी भी स्कूलों को राशि निर्गत नहीं की गई है। -वीरेंद्र नारायण, डीईओ, मधेपुरा

chat bot
आपका साथी