बीएन मंडल विवि मधेपुरा में 20 दिनों में नामांकन, पंजीयन व परीक्षा फार्म भरने की तिथि भी जारी

बीएन मंडल विवि में 20 दिनों के अंदर नामांकन वर्गारंभ पंजीयन व परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:16 PM (IST)
बीएन मंडल विवि मधेपुरा में 20 दिनों में नामांकन, पंजीयन व परीक्षा फार्म भरने की तिथि भी जारी
बीएन मंडल विवि मधेपुरा में 20 दिनों में नामांकन, पंजीयन व परीक्षा फार्म भरने की तिथि भी जारी

मधेपुरा। बीएन मंडल विवि में 20 दिनों के अंदर नामांकन, वर्गारंभ, पंजीयन व परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी कर दी गई है। एमएड के फ‌र्स्ट सेमेस्टर में नामांकन व वर्ग प्रारंभ के 20 दिनों के अंदर ही परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी करने पर एआइएसएफ की बीएनएमयू इकाई ने विरोध किया है। इस बाबत सोमवार को संगठन के एक तीन सदस्यीय शिष्टमंडल ने कुलपति से मिल कर उक्त मामले की शिकायत की। मौके पर संगठन के बीएनएमयू प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि कहा कि सत्र 2020-21 के एमएड के छात्रों की नामांकन की प्रक्रिया दस जुलाई तक चली है। वहीं 12 जुलाई से वर्ग प्रारंभ हुआ है। अभी सिलेबस सही से शुरू भी नहीं हुआ कि वर्ग प्रारंभ के 20 दिनों के अंदर परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि जारी कर दी गई है। यह छात्रों के साथ अन्याय है। एमएड को मजाक बना कर छोड़ दिया गया है। रोज कोई न कोई विवाद इससे जुड़ता जा रहा है। यहां बिना पढ़े और सिलेबस पूरा किए छात्र परीक्षा कैसे दे पाएंगे। इस दौरान राठौर ने विभाग के बीएड के छात्रों के चल रहे प्रशिक्षण पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बंद शिक्षण संस्थान में कैसा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कुलपति ने दोनों मामले को जायज बताते हुए स्पेशल क्लास करवा सिलेबस पूरा करवाने व स्कूल शुरू होने पर प्रशिक्षण करवाने की पहल कर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। कुलपति से वार्ता के क्रम में राठौर ने पीएचडी कर रहे छात्रों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू नहीं होने व शोध प्रक्रिया के लिए अत्यावश्यक पहचान पत्र जारी नहीं होने भी शिकायत करते अविलंब पहल की मांग की। इस पर कुलपति ने कहा कि जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। एआईवाइएफ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य शंभू क्रांति ने कहा कि विश्वविद्यालय में समस्याओं का अंबार है। छात्रों की पढ़ाई लिखाई के बजाय अन्य कामों में समय गुजर जाता है। विवि के पास बेहतर शैक्षणिक माहौल के लिए योजना होनी चाहिए। इससे अनावश्यक दौड़ की नौबत न आए । पदाधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना फैसलों के कारण छात्र संगठन को आगे आना पड़ता है जो दुखद है। संगठन के राज्य परिषद सदस्य सौरभ कुमार ने कहा कि कुलपति अविलंब एम एड के कोर्स पूरा करने को प्राथमिकता दे। इसके बाद परीक्षा की पहल हो। वहीं विद्यालय खुलने के बाद ही बीएड के छात्रों के प्रशिक्षण को अंजाम दिया जाए, अन्यथा संगठन आंदोलन को बाध्य होगा।

chat bot
आपका साथी