मतगणना का काउंटडाउन शुरू, प्रत्याशियों की धड़कनें हुई तेज

संवाद सूत्र पुरैनी (मधेपुरा) पुरैनी प्रखंड में दसवें चरण में बुधवार को मतदान संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 05:59 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 05:59 PM (IST)
मतगणना का काउंटडाउन शुरू, प्रत्याशियों की धड़कनें हुई तेज
मतगणना का काउंटडाउन शुरू, प्रत्याशियों की धड़कनें हुई तेज

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : पुरैनी प्रखंड में दसवें चरण में बुधवार को मतदान संपन्न हो गया। शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित टीपी कालेज में वोटों की गिनती होगी। मतगणना का काउंटडाउन शुरू होते ही प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई है। जीत-हार का फैसला मतगणना के बाद ही हो पाएगा, लेकिन मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद से ही संभावित जीत-हार की अटकलें तेज हो गई है। गांव की चौपाल से लेकर चाय-पान की दुकान तक अलग-अलग समीकरण पर जीत-हार की भविष्यवाणी की जा रही है। प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा गांवों में मतदाताओं से फीडबैक लेकर हार-जीत का संभावित आकलन किया जा रहा है। विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के दरवाजे पर समर्थकों की भीड़ जमी है। जिले के 10 प्रखंडों में संपन्न हुए चुनाव में अधिकांश नए चेहरे की जीत से निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों की नींद उड़ी हुई है। पुरैनी में एक जिला परिषद सदस्य, नौ मुखिया, नौ सरपंच, 12 पंचायत समिति सदस्य, 117 वार्ड सदस्य व 103 पंच के भाग्य का फैसला शुक्रवार को मतगणना के बाद हो जाएगा। बहरहाल परिणाम को लेकर प्रत्याशियों की रात बेचैनी में कटी है। जीत का सेहरा किसके सर बंधेगा यह तो मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा।

chat bot
आपका साथी