रातभर बैचेन रहे प्रत्याशी, फैसला आज

संवाद सूत्र पुरैनी (मधेपुरा) पुरैनी प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव के फैसले की घड़ी आ गई ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 05:55 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 05:55 PM (IST)
रातभर बैचेन रहे प्रत्याशी, फैसला आज
रातभर बैचेन रहे प्रत्याशी, फैसला आज

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : पुरैनी प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव के फैसले की घड़ी आ गई है। कौन मतदाताओं का भरोसा जीतने में सफल हुए और किसे मतदाताओं ने आईना दिखाया। इसका फैसला शुक्रवार को हो जाएगा। इंतजार में कई प्रत्याशियों को नींद नहीं आई। रातभर सोचते रहे कि इस बार चूके तो फिर पांच साल के बाद ही मौका मिलेगा। दरअसल पहले नौ चरणों में हुए चुनाव के बाद आए परिणाम में मतदाताओं के मूड को देखते हुए निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों के होश उड़े हुए हैं। जिले के 10 प्रखंडों की विभिन्न पंचायतों में गांव की सरकार में नए चेहरे को तरजीह मिलने से खासकर निवर्तमान प्रतिनिधि काफी सहमे हुए हैं। लिहाजा निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधि को चुनाव परिणाम का बेसब्री से इंतजार है और उनकी नींद गायब है। प्रखंड निर्वाची पदाघिकारी सह बीडीओ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना का कार्य क्रमवार प्रखंड के कुरसंडी पंचायत से शुरू कराई जाएगी। जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए कई दिग्गज प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। किसके सिर जीत का सेहरा सजेगा यह मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

chat bot
आपका साथी