विकास करने वाले को ही देंगे अपना वोट

संवाद सूत्र चौसा (मधेपुरा) पंचायत चुनाव के दौरान पंचायत सरकार चुनने का मौका फिलहाल मतदा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:11 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:11 PM (IST)
विकास करने वाले को ही देंगे अपना वोट
विकास करने वाले को ही देंगे अपना वोट

संवाद सूत्र, चौसा (मधेपुरा) : पंचायत चुनाव के दौरान पंचायत सरकार चुनने का मौका फिलहाल मतदाताओं के हाथों में है। गांवों में लगने वाली चौपाल पर लोगों की एक ही राय बन रही है कि इस बार सोच समझकर वोटिग करेंगे। गांव की सरकार चुनने बरतनी है।

मालूम हो कि चौसा प्रखंड में 10वें चरण में आठ दिसंबर को मतदान होना है। चौसा प्रखंड के विभिन्न गांव टोला में आम मतदाता एक दूसरे को अपनी अपनी राय देने में लगे हुए हैं। बुद्धिजीवी मतदाता भी लोगों के सचेत करते नजर आ रहे हैं। उनके अनुसार एक बार गलत व्यक्ति को वोट देने पर पांच साल तक पछताना पड़ेगा।अपने वोट से एक समृद्ध गांव की सरकार चुननी है। प्रखंड क्षेत्र के चौसा पश्चिमी, चौसा पूर्वी, लौवालगान पूर्वी, लौवालगान पश्चिमी, अरजपुर पूर्वी, अरजपुर पश्चिमी, मोरसंडा, पैना, रसलपुर धुरिया, घोषइ, चिरोड़ी, फुलौत पूर्वी, फूलौत पश्चिमी समेत कुल 13 पंचायत है। जहां चुनाव होना है। मालूम हो कि चौसा में जिला परिषद सदस्य के लिए दो, मुखिया के 13, सरपंच के 13, पंचायत समिति सदस्य के लिए 17, वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी पंच के लिए 169 पदों पद मतदान होना है। इस बार के पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के कुल 1702 उम्मीदवार मैदान में है। जिला परिषद सदस्य क्षेत्र संख्या 22 से 16 जिला परिषद सदस्य क्षेत्र संख्या 23 से 17, मुखियाके 106, सरपंच के 99, पंचायत समिति सदस्य के लिए 119, वार्ड सदस्य 972 व ग्राम कचहरी पंच के लिए 373 अभ्यर्थी मैदान मे डटे हैं। कोट पंचायत चुनाव में एक वोट ही गांव की तकदीर व तस्वीर बदल सकता है। लोग लालच देकर पांच साल तक जनता का शोषण करने की जुगत में है। मतदान से पहले सही उम्मीदवार का चयन करें। जो विकास करने वाला हो उसे ही मतदान करें किसी के बहकावे में नहीं आना है। -बी अमृत कुमार

विकास को ध्यान में रखकर वोट करने की आवश्यकता है। जाति-धर्म, लोभ-लालच में पड़कर गलत लोगों को वोट करते हैं। इसका परिणाम पांच साल तक भुगतना पड़ता है। मतदाता को अपने वोट की शक्ति को पहचानने की आवश्यकता है। -नीरज पासवान

चुनाव में पूरी निष्पक्षता के साथ अपने दिल की सुने और वोट डाले वोट देने से पहले ईमानदार योग्य प्रत्याशी का चयन कर लें। वैसे प्रत्याशी का चयन नहीं करें जिसका आपराधिक छवि हो। लोग निर्भीक होकर क्षेत्र में विकास करने वाले का चयन करें। -सोनू जायसवाल वोट की चोट में बहुत ताकत होती है। ईमानदार प्रत्याशी को ही चुने जो गांव टोली पंचायत का विकास कर सके। गलत लोगों के हाथों में कमान नहीं दें। आपके एक वोट से ही तय होगा कि गांव का विकास कैसा होगा। अगर वोट देने नहीं जाएंगे या गलत लोगों को वोट देंगे तो पांच साल तक पछताने के अलावा कुछ भी हासिल नहीं होगा। -राहुल कुमार

chat bot
आपका साथी