पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने किया प्रचार-प्रसार किया तेज

संवाद सहयोगी आलमनगर (मधेपुरा) प्रखंड क्षेत्र में आखरी चरण में 12 दिसंबर को पंचायत चुनाव क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:42 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 05:42 PM (IST)
पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने किया प्रचार-प्रसार किया तेज
पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने किया प्रचार-प्रसार किया तेज

संवाद सहयोगी, आलमनगर (मधेपुरा) : प्रखंड क्षेत्र में आखरी चरण में 12 दिसंबर को पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है। प्रत्याशियों ने मतदाताओं के बीच बैनर पोस्टर व ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। गांव के मचान व चौक चौराहों पर चुनाव को लेकर चर्चा तेज हो गई है। यद्यपि इस बार आम मतदाता की चर्चा विकास के नाम पर वोट करने की हो रही है। जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति व पंच सदस्य के उम्मीदवारों ने अपने अपने क्षेत्र में आखरी चरण के चुनाव को लेकर अपने पक्ष में रिझाने को लेकर सारी ताकत लगा दी है। प्रचार के लिए कोई भी माध्यम हो लेकिन प्रत्याशियों ने जनता को अपने पक्ष में करने के लिए घर-घर पहुंच रहे हैं। आखरी चरण के 12 दिसंबर के होने वाले चुनाव को लेकर निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो मिनाज अहमद ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी